चैत्र शुक्ल नवमी व हिन्दू नववर्ष के पावन पर्व पर आयोजित रामनवमी के कार्यक्रम में टमकोर के मुख्य मार्गो से "जय श्री राम" के घोष के साथ शोभायात्रा प्रातः 8:00 बालाजी मंदिर से निकाली गई।
जिसमें बड़ी संख्या में गांव के लोगो ने भाग लिया।
वही शोभायात्रा के समापन के पर बालाजी मंदिर में प्रसाद वितरण कर, हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। जिसके बाद शोभा यात्रा का समापन विधिवत रूप से किया गया।
(शोभायात्रा का वीडियो)
इस शोभायात्रा में प्रेमचंद जांगिड़, शंकर लाल आर्य,सुरेन्द्र उपाध्याय, भानु प्रताप केडिया, सीताराम शर्मा ,देवेंद्र महला, बलवीर जांगिड़, सतवर सिंह राठौड़, सुनील धेतरवाल, ललित शर्मा,विकास रांका, अमित जांगिड़ पिंटू, संपत जांगिड़, विनय जांगिड़, निवास प्रजापत,अनुराग योगी, नवीन ताम्बोली,कमल जांगिड़, आकाश जांगिड़, सन्नी,संदीप कुमार,मनीष जांगिड़, दीपक शर्मा,जय प्रकाश शर्मा,आदित्य शर्मा,विजय स्वामी,अजय शेखावत सहित बड़ी संख्या में बच्चे व युवा शामिल रहे।
0 टिप्पणियाँ
अपनी राय यहाँ दर्ज करें।