-->

Ticker

9/recent/ticker-posts

Ad Code

तेरापंथ धर्मसंघ के आचार्य श्री महाश्रमण जी ने रचा देश मे नया कीर्तिमान।

तेरापंथ धर्म संघ के आचार्य महाश्रमण जी ने रचा एक नया इतिहास।
 जैन श्वेतांबर तेरापंथ धर्म संघ के 11वें आचार्य श्री महाश्रमण जी ने रविवार को नवीन इतिहास का सर्जन करते हुए तेरापंथ धर्म संघ की आचार्य परंपरा में 1 दिन में सर्वाधिक 47 किलोमीटर का लंबा विहार किया ।
सांय लगभग 6:00 बजे आचार्य श्री बालाजी एक्शन हॉस्पिटल दिल्ली में स्वास्थ्य लाभ ले रही धर्म संघ की शासन माता साध्वी प्रमुखा जी के दर्शन किए। वहीँ अपने गुरु के दर्शन कर साध्वी प्रमुखा जी जहां पुलकित नजर आ रही थी तो धर्मसंघ के आचार्य भी प्रसन्न नजर आ रहे थे।
 तेरापंथ धर्म संघ की यशस्वी आचार्य परंपरा में इतना लंबा विहार करने वाले आचार्य महाश्रमण जी प्रथम आचार्य हैं।
 धर्म में लगभग रोजाना 20 से 25 किलोमीटर का विहार किया जाता है। जिसमें सुबह 10 से 15 किलोमीटर व शाम को 7 से 8 किलोमीटर की दूरी तय की जाती है।
 लेकिन शासन माता का स्वास्थ्य लगातार गिरता जा रहा था, जिसको देखते हुए आचार्य श्री महाश्रमण जी ने बिदासर मर्यादा महोत्सव के बाद से ही अपने कार्यक्रमों व प्रवचनों को स्थगित करते हुए व कम करते हुए, तुरंत से तुरंत दिल्ली पहुंचने का निर्णय लिया जिसके बाद फतेहपुर ,चुरू ,टमकोर, मलसीसर, पिलानी होते हुए लोहारू के रास्ते से दिल्ली पहुंचे हैं।
 आज उनका कार्यक्रम 6 मार्च को लगभग मलसीसर में प्रस्तावित था, लेकिन अब दिल्ली में आचार्य श्री विराज रहे हैं। इस प्रकार समता के साधक, अखंड परिवाज्रक आचार्य श्री महाश्रमण जी ने शासन माता को दर्शन देने के लिए तेरापंथ धर्म संघ ने नया स्वर्णिम अध्याय लिख दिया हैं। धर्म संघ में आचार्य श्री महाश्रमण जी ने यह एक कीर्तिमान स्थापित करते हुए धर्म संघ को एक नई दिशा दशा प्रदान की है ।

वहीँ आचार्य महाश्रमण जी ने 3 देशों व 22 राज्यों की लगभग 51000 किलोमीटर की यात्रा की अहिंसा यात्रा का समापन भी दिल्ली में करने जा रहे हैं। दिल्ली में अहिंसा यात्रा के समापन के बाद छापर चातुर्मास के वापस राजस्थान की तरफ यात्रा करेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Ad Code