मलसीसर राजकीय महाविद्यालय में वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया।
मलसीसर कस्बे के राजकीय महाविद्यालय में मंगलवार को वार्षिकोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम में सर्वप्रथम मुख्य अतिथि पूर्व सरपंच विनोद कुमार प्रजापति ने सरस्वती माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रिंसिपल मनोज कुमार ने की । कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने एकल गायन व नृत्य, सामूहिक नृत्य व विभिन्न सामाजिक जागरूकता विषयों पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं । मुख्य अतिथि विनोद प्रजापति ने संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनों से विद्यार्थियों में छिपी प्रतिभा प्रदर्शित होती है । उन्होने कहा सकारात्मक भाव से मूल्यवान शिक्षा ग्रहण कर राष्ट्र के नव निर्माण में योगदान दें ।
(कार्यक्रम की मुख्य झलकियां)
प्रिंसिपल मनोज कुमार ने कहा काॅलेज प्रशासन का उद्देश्य है कि यहाँ छात्र छात्राएँ बेहतर शिक्षा ग्रहण करें। प्रोफेसर पूनम शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया व छात्र संगठन के अंकित कुमार सैन ने सभी का आभार व्यक्त किया ।
0 टिप्पणियाँ
अपनी राय यहाँ दर्ज करें।