श्री विष्णु गोशाला टमकोर की नई कार्यकारिणी का हुआ गठन।
मलसीसर उपखंड के टमकोर गांव में संचालित श्री विष्णु गोशाला (रज़ि.) की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमे अध्यक्ष पद के लिए सर्वसम्मति से पवन शर्मा (भू.पु. बैंक मैनेजर),उपाध्यक्ष कैलाश जैन, कोषाध्यक्ष आलोक आर्य व मंत्री हेतु मोहरसिंह धेतरवाल को बनाया गया।
बैठक गांव के मुख्य बस स्टैंड पर 11 बजे आयोजित की गई। जिसमे पुरानी कार्यकारणी को भंग कर नवनिर्वाचित कार्यकारणी को मान्यता दी गयी। बैठक में पुरानी कार्यकारणी ने गत वर्ष का लेखा जोखा दिया। बैठक में जिला परिषद सदस्य गोकुल चंद सोनी, नंदकिशोर सोनी,हरदेव सिंह फगेड़िया, सांवर मल शर्मा, रामकुमार सरावग, सांवर मल स्वामी, किशनलाल स्वामी,पूर्णाराम प्रजापत, रामनिवास फगेड़िया, रामकुमार झुरिया, सुशील बंका, अमित जांगिड़,बालाराम मांजू, रणजीत महला आदि ने भाग लिया।
0 टिप्पणियाँ
अपनी राय यहाँ दर्ज करें।