-->

Ticker

9/recent/ticker-posts

Ad Code

टमकोर में खेल प्रेमियों ने नववर्ष पर बढ़ाया युवाओं का हौसला।

टमकोर में खेलप्रेमियों ने दी नववर्ष पर तैयारी करने वाले युवाओं को सौगात।


मलसीसर उपखंड के टमकोर गांव में नव वर्ष के मौके पर जाहर वीर स्पोर्ट्स क्लब टमकोर की तरफ से एक दौड़ का आयोजन किया गया जो कि खेलो इंडिया मिसन के तहत हुआ जिस में टमकोर गाँव और आस् पास के युवाओं ने भाग लिया जिसमें आर्मी , नेवी, एयरफोर्स ओर  पुलिस  की तैयारी करने वाले सभी युवाओ ने भाग लिया। युवाओ का जोश देखते ही बनता था दौडने वाले सभी खिलाड़ियों को इनाम के तौर पर ट्रैक रनिंग सूज देकर सम्मानित किया गया और उनका हौसला अफजाई किया गया वक्ताओं ने युवाओं को खेलों के प्रति जागरूक होने के लिए प्रेरित किया।

इस दौरान गांव के खेल  प्रेमियों ने भरपूर सहयोग किया और युवाओं को मोटिवेट किया जिन में विमल चोरड़िया, विमल छाजेड़ , भालचंद चोरड़िया , रणजीत छाजेड़, अजित छाजेड़, रणजीत कोठारी, सेन कुमार भंसाली , विनोद चोरडिय़ा ,कोच  करणी सिंह शेखावत आदि मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Ad Code