मलसीसर के प्राचीन नरसिंह भगवान मंदीर पौष बड़ा महोत्सव उमड़ा जनसैलाब।
मलसीसर कस्बे में दिनांक 1 जनवरी 2022 शनिवार को बजरंग दल मलसीसर तहसील संरक्षक सुधीर चौमाल ने बताया हिंदू धर्म में नरसिंह जयंती का विशेष महत्त्व है। नरसिंह जयंती भक्त और भगवान के बीच रिश्ते की मजबूती को दर्शाता है। पुराणों के अनुसार, भगवान विष्णु ने अपने भक्त प्रहलाद की रक्षा के लिए नरसिंह का अवतार लिया था प्राचीन मंदिर जोकी खंडित हो चुका था 400 साल पुराने इस मंदिर का पुन: जीर्णोद्धार प्रवासी एवं स्थानीय लोगों के सहयोग से करवाया गया दोपहर 2:00 बजे पोस बड़ा महोत्सव प्रारंभ हुआ इसमें महिलाएं युवा साथी एवं बड़े बुजुर्ग लोगों का जनसैलाब उमड़ा। कार्यक्रम में वर्तमान सरपंच ताराचंद जांगिड़ पवन चौमाल, सुनील चौमाल करणी सेना अध्यक्ष भंवर सिंह निर्बाण ,विहिप मंत्री विष्णु कांत शास्त्री ,सांवरमल बावलिया, कमलेश शास्त्री ,मुकेश प्रजापत, सुरेश निर्बाण, सजन भार्गव, वीरेंद्र सिंह राणा, सिद्धार्थ शर्मा, कन्हैया,, लाल चौहान कन्हैया लाल लोहारूका सुभाष डालमिया राहुल सेन गौतम, गायक अनूप, गायक पंडित शंकर बावलिया, सत्यनारायण मिश्रा ,अरुण कौशिक, लक्ष्मी कांत मिश्रा ,रवि नायक, लकी सोनी एवं अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे
0 टिप्पणियाँ
अपनी राय यहाँ दर्ज करें।