झुंझुनूं के बिसाऊ थाना इलाके में शनिवार अलसुबह कोहरे ने बड़ा कहर बरपाया ओर दो जिन्दगीयां लील ली। बिसाऊ रामगढ़ रोड पर बिसाऊ के पास सुबह 7 बजे एक मारुति वेन ओर ट्रक की टक्कर हो गयी। जिससे मारुति वेन में सवार 7 सवारियों में से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी और बाकी गम्भीर रूप से घायल हो गए। मौके पर आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी सूचना मिलते ही बिसाऊ थानाधिकारी मय जाब्ता मोके पर पहुँचे वैन बूरी तरह ट्रक में फसी हुई थी और सवारियां जिंदगी और मौत से लड़ रही थी। लोगों की मदद से पुलिस ने सभी को बाहर निकाल कर चुरू के जिला अस्पताल में इलाज के लिए भेजा ओर वैन को क्रेन की सहायता से बहार निकाला। पुलिस ने बताया कि वैन नागौर से आ रही थी वैन में 7 लोग सवार थे जिसमें से मोके पर पिरु राम और प्रभा देवी की मौत हो गई और बाकी घायलों को चुरू के राजकीय अस्पताल में रेफर कर दिया गया। हादसे में मृतक ओर घायलों के घर वालो को सूचना दे दी गयी हैं।
0 टिप्पणियाँ
अपनी राय यहाँ दर्ज करें।