अलसीसर में नाबालिग के साथ हुए रेप केस में तीनो आरोपीयों को किया पुलिस ने गिरफ्तार।
अलसीसर में विगत सप्ताह 28 सितम्बर को रात में हुए 14 वर्षीय बालिका से हुए दुष्कर्म के मामले का पुलिस ने रविवार को खुलासा किया है। मामले में तीनो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी कपिल, उसके दो साथी आशीष और रमेश को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने बताया कि बच्ची के पिता ने मलसीसर थाने में 3 युवकों के खिलाफ 29 नवम्बर को गैंगरेप का मामला दर्ज करवाया था। पुलिस जांच और मेडिकल रिपोर्ट में सामने आया कि बच्ची के साथ गैंगरेप नहीं हुआ था। बच्ची के साथ मुख्य आरोपी कपिल ने ही रेप किया था। कपिल के दोनों साथी स्टेडियम के बाहर रखवाली कर रहे थे। पुलिस ने दोनों को वारदात में सहयोग करने का आरोपी बनाया है। गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
मलसीसर थाने के एसएचओ गोपाल सिंह थालोर ने बताया कि घटना वाले दिन मुख्य आरोपी कपिल ने जमकर बीयर पी थी। शराब के नशे में नाबालिग को बहला फुसलाकर गांव के स्टेडियम में बुलाया था। कपिल ने अपने दो दोस्तों आशीष और रमेश को निगरानी रखने के लिए कहा था। कपिल ने स्टेडियम में सुनसान जगह में ले जाकर नशे में नाबालिग से रेप किया। उसके बाद यह धटना को किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी।
रेप में कपिल का सहयोग करने वाले आशीष और रमेश थे। आशीष कपिल का भुआ का लड़का हैं जो थाना इलाके के टमकोर का निवासी है झुंझुनूं में कॉलेज की पढाई कर रहा हैं। वहीं, रमेश सऊदी अरब में मजदूरी करता है ओर अलसीसर का ही निवासी है। पुलिस ने बताया कि रमेश दी दिन पहले ही विदेश से लौट कर आया था। मामले का मुख्य आरोपी कपिल टमकोर में ITI की पढ़ाई कर रहा है जहां वो द्वितीय वर्ष का छात्र हैं। मामले के तीनों ही आरोपी बालिग हैं।
क्या था पूरा मामला।
थानाधिकारी गोपाल सिंह ने बताया कि पीड़िता के पिता ने रिपोर्ट दी थी कि 28 सितंबर की देर रात 2 बजे उसकी 14 साल की नाबालिग बेटी को पड़ोस में रहने वाले एक युवक कपिल ने बहला-फुसलाकर मिलने के लिए बुलाया। पास ही बने स्टेडियम में ले जाकर अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर रेप किया। 3 घंटे बाद नाबालिग बच्ची बदहवास हालत में घर पहुंची ओर परिजनों को आपबीती बताई। उसके बाद अगले दिन बच्ची के पिता ने मलसीसर थाने में 3 युवकों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था। तीनों आरोपी घटना के बाद फरार हो गए थे। जिन्हें पुलिस ने 2 दिन के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया है।
0 टिप्पणियाँ
अपनी राय यहाँ दर्ज करें।