NSUI की झुंझुनूं जिला कार्यकारिणी का गठन: जिलाध्यक्ष कर्मयोगी कुलहरी ने नई कार्यकारिणी में जिला उपाध्यक्ष निखिल चौधरी,जिला महासचिव योगेश सोनासर और नगर अध्यक्ष सालिम खानजादा को किया नियुक्त।
एनएसयूआई राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष अभिषेक चौधरी और प्रदेश प्रभारी गुरजोत सिंह के निर्देश पर झुंझुनू में आज एनएसयूआई जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया। कार्यकारिणी के गठन का कार्यक्रम एनएसयूआई कार्यालय पर किया गया।एनएसयूआई के झुंझुनूं जिलाध्यक्ष कर्मयोगी कुलहरी द्वारा कार्यकारिणी में नई नियुक्ति प्रदान की गई।नई कार्यकारिणी में जिला उपाध्यक्ष पद पर निखिल चौधरी,जिला महासचिव योगेश सोनासर और नगर अध्यक्ष सालिम खानजादा को नियुक्त किया गया।कार्यकारिणी के गठन के कार्यक्रम की अध्यक्षता सलमान पठान ने की वहीं विशिष्ट अतिथि यूथ कांग्रेस के महासचिव सुशील मालसरिया एवं वसीम बुडाना रहे।
कार्यक्रम के दौरान एनएसयूआई जिलाध्यक्ष कर्मयोगी कुलहरी ने सभी एनएसयूआई कार्यकर्ताओ को संगठन को मजबूत करने का संकल्प दिलाया और छात्रहितों के लिये हमेशा तत्पर रहने का आह्वान किया।जिलाध्यक्ष कर्मयोगी कुलहरी ने संगठन में नई नियुक्तियों पर सभी को बधाई दी और कहा कि नई कार्यकारिणी के गठन से संगठन और भी मजबूत होगा और युवा कार्यकर्ताओं में नई स्फूर्ती का संचार होगा।कर्मयोगी कुलहरी ने बताया कि संगठन का मुख्य उद्धेश्य छात्रहितों के लिये लडना है व उनको संरक्षित करना है ।वहीं कार्यक्रम के दौरान विशिष्ट अतिथि वसीम बुडाना ने संगठन की उपलब्धि बताई।कार्यक्रम के दौरान जिला उपाध्यक्ष अमन सोमरा, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष प्रदीप खीचड़,अंकित जाट, राहुल डूडी ,अंकित मोगा, उपनेश कुलहरी, अनिल कुमार, पवन कुमार, मुकेश खेरवा,इमरान खान , आदिल खान, बलवान स्वामी, अंकित सैन, कृष्ण प्रजापत, जहीर खान, संदीप राजपूत, अंकित शर्मा, राहुल पोदार, समस्त एनएसयूआई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ
अपनी राय यहाँ दर्ज करें।