-->

Ticker

9/recent/ticker-posts

Ad Code

टमकोर में विश्वकर्मा जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई।

 टमकोर में शिल्प के देवता भगवान विश्वकर्मा की मनाई जयंती।


मलसीसर उपखंड के टमकोर गांव में शिल्प कला के जनक भगवान विश्वकर्मा की जयंती मनाई गई। जांगिड़ समाज के सानिध्य में  विश्वकर्मा जांगिड़ संस्थान में समाज व गांव के प्रबुद्ध जनों की उपस्थिति में समारोह पूर्वक मनाई गई। कार्यक्रम में भगवान विश्वकर्मा के चित्र पर दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण कर पूजा की गई।

कार्यक्रम में गोरधन लाल आमेरिया,पुर्णाराम आमेरिया,गोकुल चंद बरङवा,राजेन्द्र अमेरिया,सुरेन्द्र आमेरिया,सम्पत बौदलिया,सुधीर कुमार चरखिया,अमित सीदङ आदि उपस्थित थे।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Ad Code