-->

Ticker

9/recent/ticker-posts

Ad Code

झुंझुनूं में तांत्रिक विद्या के सहारे भूत निकलने के बहाने उड़ाये लाखों रुपये व गहने।

 भूत प्रेत निकालने के नाम पर पांच लाख रुपए लेकर हुआ फरार आरोपी गिरफ्तार।


 झुंझुनूं के सूरजगढ़ क्षेत्र में भूत प्रेत निकालने के नाम पर रुपए व गहने लेकर फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सहायक थानाधिकारी नरेश दहिया ने बताया कि वार्ड 23 के संदीप पुत्र गुरदयाल जाट ने मामला दर्ज करवाया था कि उसकी माता की कई दिनों से तबीयत खराब चल रही थी जिसको लेकर यूपी मथुरा के हाथिया गांव के इलियास नाम के व्यक्ति से संपर्क हुआ। उसने माता के शरीर में भूत प्रेत का वास होना बताया  और विश्वास में लेकर भुत निकालने की बात कही। 


जिसके बाद बाबा के कहे समय अनुसार अपने घर तंत्र साधना घर के चौक में बाबा ने शुरू की और तंत्र के नाम पर घर पर रखे रुपए गहने व अन्य घरेलू सामान को रखवा लिया, सब को आंखे बंद करने को कहा और चकमा देकर रूपए व गहने लेकर फरार हो गया। मामले की शिकायत के बाद  इलियास को पुलिस ने  गिरफ्तार कर लिया गया है।

झुंझुनूं समाचार सभी पाठकों से निवेदन करता हैं कि इस प्रकार के अंधविश्वास में ना पड़े। मरीज का उचित डॉक्टर की सलाह से चिकित्सीय इलाज करावे। ताकि जान ओर माल दोनों को इस प्रकार के ढोंगियों से बचाया जा सके।



हमारे पेज पर अपने निजी व व्यवसाय संबंधी विज्ञापन प्रकाशित करवाने के लिए संपर्क करे ।

संपर्क सूत्र:- +91-9780257441



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Ad Code