-->

Ticker

9/recent/ticker-posts

Ad Code

मलसीसर में भाजपा कार्यसमिति सदस्य भवानी सिंह शेखावत को अभिनंदन समारोह आयोजित कर किया सम्मानित।

मलसीसर । भाजपा में होती है काम के  आधार पर कार्यकर्ताओं की पहचान ,बीना भेदभाव के दिए जाते हैं संगठन में दायित्व -पूर्व प्रधान गिरधारी लाल खीचड़।

मलसीसर । भारतीय जनता पार्टी की झुंझुनूं जिला कार्यसमिति में मलसीसर के भवानी सिंह शेखावत के चयन होने के  उपलक्ष में आयोजित अभिनंदन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व प्रधान गिरधारी लाल खीचड़ ने कहा कि भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है। भाजपा में कार्यकर्ताओं के योगदान के अनुसार समय-समय पर दायित्वों का भार दिया जाता है । उन्होंने कहा हमारे अलसीसर ब्लॉक से भवानी सिंह शेखावत को जिला कार्यसमिति में मनोनीत करना हम समस्त कार्यकर्ताओं के लिए खुशी की बात है ।कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच ताराचंद जांगिड़ ने की । विशिष्ट अतिथि देवी सिंह गोपालका,निजी शिक्षण संस्थान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष इकबाल लालपुरिया, रामेश्वर जलन्दरा, मंडल अध्यक्ष सुधीर चौमाल, भंवर सिंह निर्वाण,पूर्व ब्लॉक मेंबर सुनील शर्मा  अलसीसर, पूर्णमल जैदिया पूर्व ब्लॉक मेंबर, व्यापार मंडल अध्यक्ष सुभाष डालमिया थे।   

( अभिनंदन कार्यक्रम का वीडियो)

इस मौके पर परमेश्वर जाखोदिया,सुनील चौधरी , नरेन्द्र जांगिड़, अंकुर जाखोदिया,  दीपचंद राहड़, यासीन बडगुजर, मदन सिंह चौहान, पवन चौमाल, सज्जन भार्गव, कृष्ण झुनझुनूवाला, मनोज बंसल, सिद्धार्थ शर्मा, राजेंद्र सिंह शेखावत, सुनील बदनगढिया, मोहनलाल सिहाग, सुरेश नायक, मास्टर भंवर मेघवाल, सुभाष नायक, पवन चौमाल, विश्वनाथ पनवाड़ी, राजकुमार लुहारुका, हुकुम सिंह, अजीत सिंह, अजय पूनियां, विद्यासागर पासवान, मनीष लाटा, इरफ़ान ख़ान, सुरेश सोलंकी, गौतम नायक, अमर सिंह शेखावत, आजाद कुमार सैन,सम्पत सिंह, विकास झुनझुनूवाला, उत्तम जैन, गौतम नायक, मनीर सिरोहा, पप्पू सिरोहा, गौरांक केडिया,सुनील कुमार चौमाल, संदीप कुमावत, वीरेन्दर राणा, लाला सैनी, हरि सिंह, अनिल कुमावत, मोतीलाल जांगिड़, मातुराम दादरवाल, रामचंद्र जांगिड़, अंकित कुमार , पंच संतोष जोशी, पंच मनोहर सिंह, नरेश सिंह शेखावत, आबिद खान, मंजीत सिंह निर्बाण, विजय सिंह निर्वाण, कालू सिंह, किशोर सिंह, पवन कुमावत, मनोज कुमावत, मुबारिक आदि मौजूद थे । कार्यक्रम का संचालन सिद्धार्थ शर्मा ने किया ।


हमारे पेज पर अपने निजी व व्यवसाय संबंधी विज्ञापन प्रकाशित करवाने के लिए संपर्क करे ।

संपर्क सूत्र:- +91-9780257441

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Ad Code