आबकारी विभाग ने की मलसीसर के राजगढ़ बाईपास पर स्तिथ शराब की दुकान सीज।
मलसीसर कस्बे के राजगढ़ बाईपास रोड पर स्तिथ शराब की दुकान को मंगलवार को आबकारी विभाग ने कार्यवाही कर दुकान को सीज कर दिया। कार्यवाही के दौरान अधिकारियों ने बताया कि दुकान के संदर्भ में जांच की गई हैं जिसमे किसी प्रकार की अनियमितता नही हैं। परंतु दुकान के संबंध में हाइवे से दूरी संबंधित परिवेदना विभाग को प्राप्त हुई थी। जिसके संबंध ने आज दुकान का भौतिक सत्यापन कर ,कार्यवाही करते हुए दुकान को सीज किया गया।
वहीँ दुकान के सेल्समैन ने बताया कि हमारी दुकान हाइवे से 230 मीटर की दूरी पर स्तिथ हैं। जिसका आवंटन विभाग के नियमानुसार हुआ है। जिसको विभाग से सत्यापन के बाद आवंटन मिला है। परन्तु अब विभाग ने नियमों को ताक पर रखकर कार्यवाही करते हुए दुकान को सीज कर दिया।
हमारे पेज पर अपने निजी व व्यवसाय संबंधी विज्ञापन प्रकाशित करवाने के लिए संपर्क करे ।
संपर्क सूत्र:- +91-9780257441
0 टिप्पणियाँ
अपनी राय यहाँ दर्ज करें।