-->

Ticker

9/recent/ticker-posts

Ad Code

कोलिंडा में अपनी पत्नी की याद को चिरस्थायी बनाने के लिए किया अनूठा उदहारण पेश ।

 कोलिंडा_में_पत्नी_की_स्मृति_में_बनवाया_विश्रामालय।।


जिले के गांव कोलिंडा में अपनी पत्नी की याद को एक पति द्वारा चिरस्थायी बनाने का प्रयास किया गया है। सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य नन्द कुमार धतरवाल ने अपनी स्वर्गीय पत्नी सावित्री देवी की यादगार में गाँव की चौपाल पर एक 3.5 लाख रुपये की लागत से एक भव्य विश्रामालय बनवाकर एक अनूठा उदाहरण पेश किया है। 



स्व.सावित्री देवी के जेष्ठ पुत्र डॉ. प्रमोद धतरवाल ने बताया कि 32×32 वर्ग फिट के इस गोलाकार विश्रामालय में ग्रेनाइट के फर्श के साथ-साथ उतम क्वॉलिटी के पाईप व चद्दरों को काम में लिया गया है। इसके साथ ही चबूतरे पर चार बेंचनुमा कुर्सियां भी स्थापित की गई है। अनुज पुत्र डॉ. अरविंद धतरवाल के अनुसार गांव के आम चौक व बस स्टैंड पर निर्मित यह विश्रामालय राहगीरों एवं आमजन को गर्मी एवं बारिश से सुरक्षा प्रदान करेगा। कोलिंडा ग्राम के प्रबुद्धजनों ने इस बहुपयोगी सुविधा निर्माण पर धतरवाल परिवार को साधुवाद देते हुए आभार जताया है।


हमारे पेज पर अपने निजी व व्यवसाय संबंधी विज्ञापन प्रकाशित करवाने के लिए संपर्क करे ।

संपर्क सूत्र:- +91-9780257441

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Ad Code