मलसीसर वासियों ने एसडीएम शंकुतला चौधरी को विदाई समारोह में दी शुभकामनाएं।
श्री गणेश नंदी गौशाला विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल मलसीसर द्वारा शकुंतला चौधरी उपखंड अधिकारी मलसीसर के विदाई पर उन्हें यादगार स्वरूप गौमाता का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।एसडीएम शकुंतला चौधरी ने लगभग 1 वर्ष से अधिक समय मलसीसर में अपने पद की सेवाएं दी हैं।
इस मौके पर श्री गणेश नंदी गौशाला संरक्षक सुधीर चौमाल, रमेश हमीरवासिया ,नरेंद्र जांगिड़, वीरेंद्र सिंह राणा, गौतम नायक एवं अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
हमारे पेज पर अपने निजी व व्यवसाय संबंधी विज्ञापन प्रकाशित करवाने के लिए संपर्क करे ।
संपर्क सूत्र:- +91-9780257441
0 टिप्पणियाँ
अपनी राय यहाँ दर्ज करें।