-->

Ticker

9/recent/ticker-posts

Ad Code

झुंझुनूं में इस वर्ष भी तीज माता की शाही सवारी नहीं निकाली जाएगी।

 तीज माता की शाही सवारी नही निकलेगी।


इस बार भी श्री गोपाल गौशाला परिसर में ही हो सकेगी तीज माता की पूजा-अर्चना।

झुंझुनूं में हर साल निकलने वाली श्री गोपाल गौशाला की और से तीज माता की शाही सवारी शहर में कोविड-19 के सरकारी दिशानिर्देशो की पालना में इस बार भी नहीं निकलेगी। इस बार 11 अगस्त 2021 को तीज माता की शाही लवाजमें के साथ सवारी निकलनी थी। परम्परा अनुसार श्री गोपाल गौशाला की और से तीज माता शाही लवाजमें के साथ छावणी बाजार पूजा अर्चना के बाद बाबा शकंरदास जी आश्रम समस तालाब सवारी जाती है जहां तीज को पानी पिलाने, भोग अर्पित करने की परम्परा का निर्वहन होता आया है।



जानकारी देते हुए श्री गोपाल गौशाला के अध्यक्ष प्रमोद खंडेलिया एवं सचिव नेमी अग्रवाल ने बताया कि श्री गोपाल गौशाला प्रांगण में 11 अगस्त 2021 प्रात: 10 बजे वैद मंत्रो के साथ विधिवत रुप से तीज माता की पूजा अर्चना सम्पन्न होगी।


इसके बाद सांयकाल 6 बजे तक गौशाला प्रांगण में तीज पूजन सोशल डिस्टेंसिग के साथ सरकारी दिशानिर्देशो की पालना में की जा सकेगी।


हमारे पेज पर अपने निजी व व्यवसाय संबंधी विज्ञापन प्रकाशित करवाने के लिए संपर्क करे ।

संपर्क सूत्र:- +91-9780257441

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Ad Code