आपत्ति वाले पांच दिवस में प्रस्तुत कर सकते है अपनी परिवेदना- सीएमएचओ डॉ गुर्जर।
झुंझुनूं । जिले में कोविड हैल्थ सहायक जीएनएम के लिए संविदा आधारित भर्ती के योग्य अभ्यर्थियों की प्रोविजनल सूची शुक्रवार देर रात को स्वास्थ्य विभाग ने जारी कर दी। सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि कोविड स्वास्थ्य सहायक नियोजन के लिए पत्रांक 313 दिनांक 30 मई 2021 द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार प्राप्त आवेदनों एवं दस्तावेज सत्यापन करवाने के बाद जिले के मूल निवासियों को प्राथमिकता देते अस्थाई वरीयता सूची जारी की गई हैं।
जो पर www.jhunjhunu.rajasthan.gov.in पर देखी जा सकती हैं इस सूची का लिंक विभागीय सोशल मीडिया एफबी पेज #IEC_Health_Department_Jhunjhunu भी उपलब्ध हैं ।सीएमएचओ डॉ गुर्जर ने बताया कि इस वरीयता सूची पर किसी को आपत्ति होने पर पांच दिन में अपनी परिवेदना निर्धारित प्रारूप में मेल आईडी cmho-jhu-rj@nic.in पर प्रस्तुत कर सकते है। इसके बाद प्राप्त होने वाली परिवेदनाओ पर विचार नही किया जायेगा। परिवेदना प्राप्त नही होने पर इसी सूची को अंतरिम सूची मान ली जाएगी।
हमारे पेज पर अपने निजी व व्यवसाय संबंधी विज्ञापन प्रकाशित करवाने के लिए संपर्क करे ।
संपर्क सूत्र:- +91-9780257441
0 टिप्पणियाँ
अपनी राय यहाँ दर्ज करें।