कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है- उमरदीन खान (जिला कलेक्टर)।
झुंझुनूं, जिला कलक्टर उमर दीन खान ने कहा है कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है, कुछ समय के लिए इसके केसेज कम हुए थे, मगर अब पिछले 5-7 दिनों में इन केसेज में बढ़ोतरी हुई है। इसलिए बेवजह भीड़ का हिस्सा नहीं बने और आने वाले त्यौहारों को अपने घरों पर ही परिवारजनों के साथ मनाएं। वे शुक्रवार को कलेक्टे्रट सभागार में त्यौहारों को लेकर सम्पन्न हुई शांति समिति की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे।
जिला कलक्टर ने कहा कि मोहर्रम पर्व पर सावर्जनिक स्थानों पर इक्कठा नहीं होवें, अपनी व्यक्तिगत इबादत करें। सावर्जनिक स्थानों पर भीड़ करने वालों पर सख्ती बरती जाएगी इसलिए स्वयं तथा आपसी समझाईश से लोगों को सरकार की गाईड लाईन की पालना के साथ त्यौहार मनाने के लिए प्रेरित करें। पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने कहा कि मोहर्रम के अतिरिक्त आने वाले समय में सभी धर्मो के जो भी पर्व आने वाले हैं, सरकार की गाईड लाईन की पालना के साथ घर पर ही मनाएं। इससे स्वयं, परिवार एवं समाज सुरक्षित रहेगा। बैठक में बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
हमारे पेज पर अपने निजी व व्यवसाय संबंधी विज्ञापन प्रकाशित करवाने के लिए संपर्क करे ।
संपर्क सूत्र:- +91-9780257441
0 टिप्पणियाँ
अपनी राय यहाँ दर्ज करें।