5 दिन से गायब युवक नर्स के घर मिला:कुछ दिन पहले इस पर नर्स ने लगाया था अकाउंट से पैसे निकालने का आरोप, अब युवक के परिजनों ने अपहरण का आरोप लगाया, हंगामा।
झुंझुनू में युवक का अपहरण कर मारपीट को लेकर बीडीके अस्पताल मे युवक के परिजनों ने हंगामा किया। अस्पताल की एक नर्स पर आरोप लगा है कि उसने युवक का अपहरण कर मारपीट की है। आरोपी नर्स को गिरफ्तार करने की मांग की जा रही है।
हंगामा करने वाले लोगों का कहना है कि जब तक आरोपी नर्स को गिरफ्तार नहीं किया जाता, तब तक सफाई व्यवस्था ठप रहेगी। लोगों ने यहां जमकर नारेबाजी की है।
ये मामला दो महीने पहले एक चेक से रुपए निकालने से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। प्रेम कटेवा के फर्जी हस्ताक्षर कर किसी ने उसके खाते से रुपए निकाल लिए थे। इस मामले में प्रेम कटेवा ने इसी युवक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था।
27 जुलाई से घर से गायब था युवक
घायल युवक के परिजनों का कहना है कि युवक 27 जुलाई से घर से गायब था और उसकी गुमशुदगी भी थाने में दर्ज करवा दी गई थी। आज उन्हें किसी व्यक्ति के द्वारा पता चला पीड़ित युवक प्रेम कटेवा के घर पर है और उसे मारपीट की जा रही है। इसके बाद परिजन वहां पहुंचे और युवक को छुड़वाया। बीडीके अस्पताल में भर्ती करवाया। सूचना पर सदर थाना अधिकारी गोपाल ढाका अस्पताल पहुंचे। अस्पताल में परिजन नर्स को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं।
0 टिप्पणियाँ
अपनी राय यहाँ दर्ज करें।