-->

Ticker

9/recent/ticker-posts

Ad Code

चूरू में सांसद राहुल कस्वां ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मत्स्य विभाग का कार्यालय खोलने की मांग की।

चूरू में सांसद राहुल कस्वां ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मत्स्य विभाग का जिला कार्यालय खोलने व जिला मत्स्य अधिकारी नियुक्त करने की मांग की।


चूरू, सांसद राहुल कस्वां ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर चूरू जिला मुख्यालय पर मत्स्य विभाग का कार्यालय खोलने व जिले में मत्स्य अधिकारी की नियुक्ति करने की मांग की है। सांसद राहुल कस्वां ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में बताया है कि चूूरू जिले के स्थानीय किसानों के द्वारा नवाचार करते हुए झींगा मछली पालन का व्यवसाय शुरू किया गया है। मत्स्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार चूरू जिले में करीब 20000 एकड़ जमीन पर झींगा मछली पालन किया जा सकता है। 


क्षेत्र में उपस्थित खारे पानी के कारण चुरू जिले के किसानों के लिए झींगा मछली पालन व्यवसाय वरदान साबित हो सकता है। झींगा मछली पालन के द्वारा रोजगार के भी नए अवसर पैदा हो रहे हैं।वहीँ क्षेत्र में काफी संख्या में झींगा पालन का कार्य बड़े स्तर पर हो रहा हैं।जिससे लोगो मे आमदनी के साधन बढ़ रहें है। जिले के राजगढ़  तहसील में लगभग 50 से अधिक किसान यह कार्य कर रहें है। वहीँ चूरू जिले के सीमावर्ती झुंझुनूं जिले के कुछ गांवों में भी किसान इस कार्य से जुड़ रहें है। जिसका फायदा पूरे शेखावाटी क्षेत्र को होगा।


लेकिन चूरु जिले में मत्स्य विभाग का नोडल अधिकारी नहीं होने के कारण हनुमानगढ़ जिले के नोडल अधिकारी को चूरू जिले का प्रभार दिया गया है, जिसकी वजह से जिले के किसानों को मत्स्य विभाग की विभिन्न योजनाओं का पूर्णतया लाभ नहीं मिल पा रहा है। अत: सांसद कस्वां ने पत्र के माध्यम से राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से चूरू जिले में झींगा मछली पालन की व्यापक संभावनाओं को देखते हुए अतिशीघ्र मत्स्य विभाग का कार्यालय जिला मुख्यालय पर खोलने का आग्रह किया है। साथ ही जिला मुख्यालय पर मत्स्य अधिकारी की नियुक्ति भी अति शीघ्र करने का आग्रह किया है।

हमारे पेज पर अपने निजी व व्यवसाय संबंधी विज्ञापन प्रकाशित करवाने के लिए संपर्क करे ।

संपर्क सूत्र:- +91-9780257441

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Ad Code