कोदेसर के भांभू परिवार ने एक अनूठी पहल शुरू करते हुए मिशाल पेश की हैं। भांभू परिवार ने अपने स्वर्गीय पिता डॉ हनुमान प्रसाद भांभू की छठी पुण्यतिथि पर वृक्षारोपण कर समाज को एक नया संदेश दिया हैं।
कोदेसर के पूर्व सरपंच व स्वर्गीय डॉ हनुमान प्रसाद भांभू के पुत्र सुरेश भांभू व रामस्वरूप भांभू ने बताया कि आज दिनांक 11 अगस्त को अपने स्वर्गीय पिताजी की पुण्यतिथि का आयोजन किया गया। जिसमें गांव में उनकी पुण्यतिथि पर वृक्षारोपण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। भांभू ने बताया कि परिवार द्वारा अभी तक 2500 वृक्षों का वृक्षारोपण किया जा चुका है। जिनमे विभिन्न प्रकार के फलदार ओर छायादार वृक्ष शामिल है।
पुण्यतिथि के इस मौके पर गाँव के लोगों ने भी स्वर्गीय डॉ हनुमान प्रसाद भांभू को श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में मनीराम भांभू, सुभाष, कानाराम, मोहनाराम, बीरबल, रामलाल, रामस्वरूप, बनवारी लाल, महेन्द्र,सत्यवीर, राहुल व अंशु सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
हमारे पेज पर अपने निजी व व्यवसाय संबंधी विज्ञापन प्रकाशित करवाने के लिए संपर्क करे ।
संपर्क सूत्र:- +91-9780257441,8955966609
0 टिप्पणियाँ
अपनी राय यहाँ दर्ज करें।