पुलिस की कार्रवाई:वाल्मीकि समाज के युवक से मारपीट के मामले में महिला नर्स समेत चार गिरफ्तार, दो को जेल भेजा।
- 5 दिन से लापता युवक के महिला नर्स के घर मिलने का मामला, नर्स ने कराया चोरी का केस
शहर के वार्ड 50 में जलदाय विभाग कार्यालय के पीछे महिला नर्स के मकान में घुसे युवक दीपक से मारपीट और एट्रोसिटी मामले में पुलिस ने नर्स समेत चार जनाें काे गिरफ्तार किया है। इनमें से दाे जनाें काे जेल भेजा गया है जबकि दाे काे जमानती मुचलके पर छाेड़ा गया है।
जांच अधिकारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आराेपी झुंझुनूं के वार्ड 50 निवासी महिला नर्स प्रेमलता कटेवा, बिहारीलाल, अमर सिंह मेघवाल तथा सुनील कुमार मेघवाल काे गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने प्रेमलता व बिहारीलाल काे मारपीट व एट्रोसिटी की धारा में गिरफ्तार किया। साेमवार काे उन्हें काेर्ट में पेश किया जहां से दाेनाें काे जेल भेज दिया गया। इस मामले में अमरसिंह मेघवाल व सुनील कुमार मेघवाल काे जमानत पर छाेड़ा गया है।
इधर, घायल युवक का बीडीके अस्पताल में इलाज चल रहा है। डीएसपी देवेंद्र सिंह ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। उल्लेखनीय है कि पांच दिन पहले अचानक लापता हुआ झुंझुनूं के वार्ड 25 निवासी दीपक चांवरिया रविवार सुबह शहर के वार्ड 50 में महिला नर्स के घर मिला था। उसके साथ मारपीट की हुई थी। मारपीट से शरीर पर सूजन थी।
सूचना पर माैके पर पहुंची पुलिस ने दीपक काे बीडीके अस्पताल पहुंचाया था। इस संबंध में दीपक के पिता विनाेद चांवरिया ने प्रेमलता कटेवा समेत कुछ लाेगाें पर सूदखाेरी के लिए दीपक का अपहरण कर बंधक बनाने, मारपीट कर जाति सूचक गाली का मामला दर्ज कराया था। प्रेमलता ने दीपक चांवरिया पर चाेरी की नीयत से घुसने और दाे माह पहले भी घर में घुसकर चेक चाेरी कर 9 लाख 80 हजार रुपए बैंक से निकालने का आराेप लगाया था।
वाल्मीकि समाज के लाेगाें ने इससे सूदखाेरी का मामला बताते हुए आराेपियाें काे गिरफ्तार करने की मांग काे लेकर बीडीके अस्पताल में प्रदर्शन किया था। बहरहाल पुलिस का मानना है कि आरोपियों ने कानून को अपने हाथ में लिया है। यदि युवक दीपक चोरी की नीयत से भी उनके घर में घुसा हो तो उसके साथ मारपीट करने की बजाय पुलिस को सूचना देनी चाहिए थी। मामले की जांच की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ
अपनी राय यहाँ दर्ज करें।