-->

Ticker

9/recent/ticker-posts

Ad Code

चिड़ावा में बुर्क़ा पहनकर युवती से मिलने आया युवक। मोहल्ले वालों ने पकड़ा बुर्के में छिपे युवक को।

चिडावा में बुर्का पहनकर आया युवक ,लेकिन मोहल्लेवासियों ने युवक को पकड़ा।


मुस्लिम मोहल्ले का है मामला ,हालांकि पूछताछ और फोन पर बात के बाद युवक को छोड़ा।

             ( मामले का वायरल विडीयो आया सामने)

चिड़ावा में एक युवक किसी युवती से मिलने के लिए बुर्का पहनकर ही आ गया। लेकिन उसकी ये होशियारी उस समय धरी रह गई जब मोहल्ले के लोगों ने उसकी चाल देखकर शक के आधार पर उससे पूछताछ की। जब पुरुष की आवाज सुनी तो लोगों ने बुर्का हटवाकर देखा तो बुर्के के अंदर का सच सबके सामने आ गया। मोहल्लेवासियों ने उसे पकड़ लिया और उसका बुर्का उतरवाया। 


इसके बाद उसके बारे में जानकारी जुटाई। युवक ने झुंझुनूं निवासी अपने भाई से मोहल्लेवासी की बात करवाई। इसके बाद युवक ने किसी युवती के लिए यहां आना कबूल किया। इसके बाद स्थानीय लोगों ने फिर यहां ना आने की चेतावनी देते हुए युवक को छोड़ दिया। युवक के परिजनों को भी फोन पर युवक की हरकतों के बारे में जानकारी देकर फिर इसके यहां नहीं आने की नसीहत दी है। हालांकि इस घटना की सूचना पुलिस को तो नहीं दी गई। लेकिन घटना का वीडियो क्षेत्र में तेजी से वायरल हो रहा है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Ad Code