शेखावटी के लोगों को रेलवे की विशेष सौगात।
शेखावाटी के लाेगाें काे स्वतंत्रा दिवस पर रेलवे नई ट्रेन सुविधा की साैगात दे रहा है। रेल सुविधाओं काे बढ़ाने की लाेगाें की बढ़ती मांग काे देखते हुए रेलवे ने सादुलपुर से लाेहारू हाेकर झुंझुनूं सीकर हाेते हुए सुबह के समय जयपुर तक ट्रेन शुरू कर रहा है। यह ट्रेन सप्ताह में पांच दिन चलेगी। जिले के लाेगाें काे सुबह के समय जयपुर जाने के लिए ट्रेन मिल जाएगी।
यह ट्रेन सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर सादुलपुर से चलकर दाेपहर बारह बजे जयपुर पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन दाेपहर 1 बजकर 25 मिनट पर चलकर शाम 6 बजकर 55 मिनट पर सादुलपुर पहुंचेगी। दरअसल सुबह के समय जयपुर के लिए झुंझुनूं जिले के यात्रियाें के लिए काेई काेई ट्रेन नहीं है। लाेग सुबह के समय ट्रेन की मांग कर रहे थे। यह ट्रेन 15 अगस्त काे जयपुर से चलकर आएगी। 16 अगस्त काे सादुलपुर से चलेगी।
यह ट्रेन सेवा रेलवे ने ट्रॉयल के तौर पर शुरू की हैं,इसका संचालन अभी के लिए केवल 3 माह के लिये नवम्बर तक ही होगा, उसके बाद रेलवे यात्री भार को देख कर इसको स्थाई करने का विचार करेगा। फिलहाल जयपुर के लिए सुबह की यह सेवा लोगो के लिए वरदान साबित होगी। और यात्रियों को अनावश्यक खर्च जो बसों के माध्यम से हो रहा हैं वो कम होगा।
लोग लंबे समय से सुबह के समय ट्रेन की मांग कर रहे थे, नूआं स्टेशन पर नहीं हाेगा ठहराव।
सप्ताह में पांच दिन चलेगी ट्रेन
12 डब्बों की यह ट्रेन सप्ताह में पांच दिन चलेगी। जयपुर से यह रहेगा साेमवार, मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार व रविवार काे यह ट्रेन चलेगी। सादुलपुर से यह ट्रेन चलेगी साेमवार, मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार व शनिवार।
0 टिप्पणियाँ
अपनी राय यहाँ दर्ज करें।