फ्रांस के बास में हुआ क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ।
ग्राम फ्रांस का बास में शहीद ग्रेनेडियर कुतबूदीन खान जी की स्मृति में क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ सुनील श्योराण ने किया इस मौके पर लूणा सरपंच अनील कालेर , बाजला सरपंच रामकुमार , उपसरपंच अजय , कैप्टन असलम खां , सुबेदार इकबाल खां ,शिशराम , आमीन खां , इस्लाम खां ,अजाज नवी ,कादर खां ,भीम सिंह , पंचायत समिति सदस्य अनूप कटारिया, साजीद धन्धुरी ,मुस्लीम खान ,दाऊद व ग्राम फ्रांस का बास के गणमान्य लोग व युवा बड़ी संख्या में उपस्थित थे। इस मौके पर अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय कर उनको खेल की भावना से खेल खेलने के लिए प्रेरित किया।
हमारे पेज पर अपने निजी व व्यवसाय संबंधी विज्ञापन प्रकाशित करवाने के लिए संपर्क करे ।
संपर्क सूत्र:- +91-9780257441,8955966609
0 टिप्पणियाँ
अपनी राय यहाँ दर्ज करें।