मलसीसर पुलिस थाना में आयोजित हुई सीएलजी की मिंटीग, नवनियुक्त थानाधिकारी ने किया संबोधित।
कस्बे के पुलिस थाना में रविवार को सीएलजी की मासिक बैठक नवनियुक्त थानाधिकारी गोपाल सिंह की अध्यक्षता आयोजित हुई । थानाधिकारी ने कहा कि अपराधों पर सख्ती से लगाम लगाई जाएगी । उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कहीं भी बाहरी लोग रहते हैं तो इसकी सूचना पुलिस को दें ताकि एहतियात के तौर पर पूछताछ की जा सके । उन्होंने कहा अपराध नियंत्रण में जनसहयोग भी जरुरी है । कस्बे में महत्वपूर्ण स्थानों पर सीसी टीवी कैमरे लगाने के विषय पर भी चर्चा की गई । सदस्यों की मांग पर बिसाऊ बाईपास चुरू रोड़ पर एनसीसी को चिठ्ठी लिख कर आग्रह करने का फैसला लिया गया ।
बैठक में मलसीसर सरपंच ताराचंद जांगिड़, झटावा सरपंच सुमेर सहारण, अलसीसर सरपंच हारुन भाटी, पूर्व सरपंच संतोष कुमार हाकिम, कैप्टन ताज मोहम्मद, श्रीमती इन्दु शर्मा, रतन लाल लाठ, नदीम चौहान, भवानी सिंह शेखावत डूंगर योगी, सुभाष खीचड़ गोविंदपुरा भागीरथ सिंह धुंआ, पंकज केडिया, असलम सिरोहा, जितेन्द्र स्वामी, मनीर सिरोहा आदि उपस्थित थे ।
हमारे पेज पर अपने निजी व व्यवसाय संबंधी विज्ञापन प्रकाशित करवाने के लिए संपर्क करे ।
संपर्क सूत्र:- +91-8955966609
0 टिप्पणियाँ
अपनी राय यहाँ दर्ज करें।