टमकोर में रात को खड़ी बसों के तोड़े शीशे।
मलसीसर उपखंड के टमकोर गांव में बीती रात को अज्ञात बदमाशों ने गांव में खड़ी बसों के शीशे तोड़ दिए। गाँव के शमशेर खान सिक्का के घर के सामने खड़ी लक्की टूर एंड ट्रेवल्स की दो बसों के शीशे तोड़ने की घटना सामने आई हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक रात को लगभग 9-10 बदमाश केम्पर में सवार होकर आए और घर के सामने खड़ी बसों के रात्री 2 बजे के आसपास शीशे तोड़ने लगे। जब शीशे टूटने की आवाज से आसपास के लोग उठ कर आए तो बदमाश केम्पर में सवार होकर भाग गए।
उक्त मामले की रिपोर्ट मलसीसर थाने में दर्ज हुई हैं, जहां 9 से 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया हैं। पुलिस द्वारा मामलें की तफ्तीश की जा रही हैं।
इससे पहले भी इस प्रकार के कई मामले सामने आ चुके है। जहां बसों के रूट को लेकर आपसी रंजिश में काफी बार कहासुनी,मारपीट ओर बसों की तोड़फोड़ हो चुकी हैं। जिनमे कई बार खड़ी बसें तथा कई बार रूट पर चलती बसों में भी तोड़ फोड़ की जा चुकी हैं, जिससे सवारियों को भी बहुत बार परेशानियों का सामना करना पड़ा हैं।
0 टिप्पणियाँ
अपनी राय यहाँ दर्ज करें।