शनिवार को 114 स्थानों पर लेगेंगे वैक्सीनेशन शिविर।
झुंझुनू जिले में शनिवार को जिले के 75 स्थानों पर 14 अगस्त को कोविशील्ड वैक्सीनेशन शिविर आयोजित किए जाएंगे। ग्रामीण क्षेत्र में मलसीसर, बाजला, टमकोर, कांट, लूणा, बासड़ी, लूटटू, पचेरी खुर्द, कुहाड़वास, चुडीना, बुहाना, भिर्र, मैघपुर, सांवलोद, भैसावता खुर्द, घरड़ाना खुर्द, ढाढोत कला, मंड्रेला, किठाना, नरहड़, तिगियास, जखोड़ा, अजाड़ी कला, ढेवा का बास, शिशियां, वृदावन, अजाड़ी खुर्द, माखर, अणगासर, चूडी चतरपुरा, भोजासर, हमीरवास, महनसर, बिरमी, टांई, स्यालू कलां, भापर, सिरसला, छापडा, पाथडिया, बिगोदना, गाडौली, ठाठवाडी, नंगली सलेदी सिंह, मानोता कलां, लोयल, त्यौंन्दा, सिहोड, पपुरना, देवता, रामपुरा, सैनीनगर, सौथली, सोटवारा, टोडपुरा, तोगडाकलां, जाखल, बागोरिया की ढाणी, बसावा, बाय, बुगाला, चैलासी, देवगांव, देवगोव नूआं, देवीपुरा बणी, सैनीपुरा (बड़ागांव), नंगली निवार्ण (केड), हुकमपुरा (बामलास), बासबिसना (भाटीवाड़), गुमाना का बास (छउ), धमोरा, डूडी नगर (भोड़की), धोला खेड़ा (रघुनाथपुरा), इन्द्रपुरा, खरबासा की ढाणी (गुढा बावनी) में यह शिविर आयोजित होंगे।
इसी प्रकार जिले के ग्रामीण क्षेत्र में 18 स्थानों पर कोवैक्सीन से टीकाकरण किया जाएगा। शुक्रवार को मलसीसर, गांगियासर, नान्द, सिंघाना, गुन्ती, झाझां, सुलताना, सोलाना, बदनगढ़, महनसर, ढाका की ढाणी, ढाणिया नवलगढ, नानूवली बावडी, देवता, भगीना, जाखोद, बागोली, बागोरा में शिविर आयोजित होंगे। शनिवार को शहरी क्षेत्र के 21 स्थानों पर वैक्सीनेशन शिविर आयोजित होंगे।
शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सीटी डिस्पेन्सरी नं0 1, (60 वर्ष से अधिक वर्ग के बुजुर्गो एवं दिव्यांगो को केवल द्वितीय डोज लगाना हैै), शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, बसंत विहार, जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मण्डावा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बगड़, शहीद पीरू सिंह स्कूल न्यू कॉलोनी सी.सै. स्कूल, (विदेश जाने वाले व्यक्तियों एवं प्रतियोगी परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यिर्थियों हेतु प्रथम एवं द्वितीय डोज लगाया जाना है।), आर्मी अस्पताल झुन्झुनू, लायन्स क्लब भवन, पंसारी अस्पताल, डालमिया बायेज स्कूल चिड़ावा, राजकला बालिका उ.मा. वि. चिड़ावा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पिलानी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सूरजगढ़, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खेतड़ी,जयसिंह स्कूल खेतड़ी,सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उदयपुरवाटी, डोकानिया गेस्ट हाउस एसबीआई गली मुख्य बाजार उदयपुरवाटी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिसाऊ,सेटेलाईट उप जिला अस्पताल नवलगढ़,यूपीएचसी नवलगढ़,सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुकुन्दगढ़ में शिविर होगा।
हमारे पेज पर अपने निजी व व्यवसाय संबंधी विज्ञापन प्रकाशित करवाने के लिए संपर्क करे ।
संपर्क सूत्र:- +91-9780257441,8955966609
0 टिप्पणियाँ
अपनी राय यहाँ दर्ज करें।