मलसीसर में होलिका दहन स्थल पर " कारगिल वाटिका का हुआ लोकार्पण । 70 वर्षों के बाद निखर उठा होलिका टीला । ग्राम पंचायत, श्री गणेश नंदी गौशाला व बजरंग दल के तत्वाधान में हुआ यह एतिहासिक काम ।
झुंझुनूं जिले के मलसीसर कस्बे में वार्ड नंबर 7 में सोमवार को होलिका दहन टीले पर " कारगिल वाटिका " का लोकार्पण किया गया । यह वाटिका ग्राम पंचायत, श्री गणेश नंदी गौशाला व बजरंग दल ,विहिप तथा ग्रामवासियों के संयुक्त तत्वावधान में विकसित की गई है । कस्बे में प्रतिवर्ष होलिका दहन यहीं होता है । 70 साल से यह कचरे के ढेर में तबदील हो चुकी थी । लगगभ डेढ़ बीघा जमीन है अभी इसके चारों ओर तारबंधी कर दी गई है और इसे एक सुंदर गार्डन के रुप विकसित किया जा रहा है ।
सोमवार को यहाँ आयोजित लोकार्पण समारोह की मुख्य अतिथि तहसीलदार बबीता , विशिष्ट अतिथि पूर्व सरपंच संतोष कुमार हाकिम ,उप सरपंच जमीला बानो थीं व अध्यक्षता सरपंच ताराचंद ने की । कार्यक्रम में कोरोना लाॅकडाउन के दौरान निराश्रित पशुओं की सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 30 स्वयंसेवकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिथियों ने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन का आधार है । प्रकृति में संतुलन व पर्यावरण को समृद्ध रखने के लिए निरंतर वृक्षारोपण आवश्यक है ।
इस मौके पर बजरंग दल संरक्षक सुधीर चौमाल ने समस्त आगन्तुकों का व सहयोगियों का आभार प्रकट किया । इस मौके पर मोहनलाल सिहाग, सुभाष डालमिया, पवन चौमाल, भवानी सिंह शेखावत, बजरंग कस्वां, भंवर सिंह निर्वाण, नरेन्द्र जांगिड़, अरुण कौशिक, विश्वनाथ पनवाड़ी, डा राजीव, डा अनील कुमार, श्रवण सैन , सुरेश नायक वन विभाग के प्रताप सिंह, महेश कुमार, लक्ष्मीकांत शर्मा, सुनील चौमाल , सुशील शर्मा आदि मौजूद थे ।
हमारे पेज पर अपने निजी व व्यवसाय संबंधी विज्ञापन प्रकाशित करवाने के लिए संपर्क करे ।
संपर्क सूत्र:- +91-8955966609
0 टिप्पणियाँ
अपनी राय यहाँ दर्ज करें।