बुधवार को झुंझुनूं के 69 ग्रामीण एवं 18 शहरी क्षेत्रों में होगा टीकाकरण।
झुंझुनू जिले में बुधवार 10 अगस्त को कोरोना (कोविड-19) वायरस के संक्रमण की रोकथाम के मध्यनजर राज्य सरकार के निर्देषानुसार वर्तमान में 18 वर्ष एवं 18 वर्ष से अधिक समस्त आयु वर्ग के व्यक्तियों को कोविड टीकाकरण से लाभान्वित किया जा रहा है। 11 अगस्त को जिले में 49 स्थानों पर कोविशिल्ड वैक्सीनेशन के शिविर आयोजित होंगे, जिनमें 18 वर्ष एवं 18 वर्ष से अधिक समस्त आयुवर्ग के व्यक्तियों को प्रथम एवं द्वितीय डोज से लाभान्वित किया जाएगा। बुधवार को गांगियासर, लादूसर, टमकोर, गुन्ती, झाझां, झारोडा, गाडाखेडा, घरडाना कलां, खानपुर, नारी, सोलाना, गोठडा नूनियां, ओजटू, नयासर, बुडाना, कालीपहाड़ी, बिरमी, महनसर, टांई, नूआ, स्वामीसेही, बिजौली, खुडिया, झेरली, गाडराटा, गोठडा, हरडिया, जसरापुर, कालोटा , देवगांव नूआं, ढाका की ढाणी, ढाणीया नवलगढ, ढेवा की ढाणी, डूमरा, डुण्डलोद,घोडीवारा खुर्द, गोठडा, जाखल, जेजूसर, झाझड, कैरू, कारी, नांगल (कोट), धोलाखेड़ा, गिरावड़ी, मावता, करोठ, खोह, सूरपुरा में वैक्सीनेशन शिविर आयोजित किए जाएंगे। ग्रामीण क्षेत्रों के सत्र स्थल पर ही रजिस्ट्रेषन होगा।
इसी प्रकार जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के 20 स्थानों पर कोवैक्सीन की साईटे स्थापित की गई है। इनमें बाडेट, रामपुरा, मलसीसर, सिंघाना, सुलताना अहीरान, बुहाना, सारी, अरडावता, सुलताना, बड़वासी, कोलसिया, बसावा, बाय, बबाई, बड़ाऊ, उरिका, भावठडी, गुढा गोडजी, बड़ागांव, पौंख में शिविर आयोजित होंगे।
शहरी क्षेत्र में कोविशिल्ड एवं कोवैक्सीन के लिए 18 स्थानों पर शिविर आयोजित होंगे। शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सीटी डिस्पेन्सरी नं0 1, (60 वर्ष से अधिक वर्ग के बुजुर्गो एवं दिव्यांगो को प्रथम एवं द्वितीय डोज लगाना हैै), शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, बसंत विहार, झुन्झुनू ,जिला अस्पताल, बी.डी.के. अस्पताल झुन्झुनू, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, मण्डावा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, बगड़।
शहीद पिरू सिंह स्कूल न्यू कॉलोनी सी.सै. स्कूल, झुन्झुनू में विदेश जाने वाले व्यक्तियों व प्रतियोगी परिक्षा में भाग लेने वाले अभियर्थीयो को प्रथम एवं द्वितीय डोज लगाया जाना है।
सैनिक पॉलिक्लिनीक, झुन्झुनू, डालमिया बायेज स्कूल चिड़ावा, राजकला बालिका उ.मा. वि. चिड़ावा,सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, चिड़ावा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, पिलानी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, सूरजगढ़,सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, खेतड़ी, जयसिंह स्कूल, खेतड़ी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, उदयपुरवाटी, डोकानिया गेस्ट हाउस एसबीआई गली मुख्य बाजार उदयपुरवाटी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, बिसाऊ, सेेटेलाईट उप जिला अस्पताल, नवलगढ़, ,यूपीएचसी नवलगढ़, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, मुकुन्दगढ़ में शिविर आयोजित होंगे। शहरी क्षेत्र में पहले ऑनलाईन प्री अप्राईमेंट लेना अनिवार्य होगा।
0 टिप्पणियाँ
अपनी राय यहाँ दर्ज करें।