-->

Ticker

9/recent/ticker-posts

Ad Code

टीके में धांधली: गाँव को 400 डोज मिले थे, इतने ही टोकन दिए, फिर भी वंचित रह गए 40 लोग, 2 वायल गायब, एएनएम को हटाया।

ओजटू में कम वैक्सीन लगाने पर भड़के ग्रामीण, चिड़ावा से गए बीसीएमओ ने टीके लगवाकर शांत किया लोगों को।

चिड़ावा. ओजटू में निर्धारित संख्या से कम वैक्सीनेशन होने पर बीसीएमओ के सामने नाराजगी जताते ग्रामीण। - Dainik Bhaskar
चिड़ावा. ओजटू में निर्धारित संख्या से कम वैक्सीनेशन होने पर बीसीएमओ के सामने नाराजगी जताते ग्रामीण।

जिले के गांव ओजटू के सरकारी स्कूल में लगाए गए कोरोना वैक्सीनेशन शिविर में निर्धारित संख्या से कम टीके लगाने पर ग्रामीण भड़क गए। उन्होंने चिकित्सकीय स्टाफ पर धांधली करने, शिविर के लिए आवंटित वायल छुपाकर ले जाने जैसे आरोप लगाए।

ओजटू शिविर के लिए ग्राम विकास अधिकारी ने चार सौ लोगों को कूपन वितरित किए थे। दोपहर एक बजे के करीब शिविर में सेवाएं दे रहे डॉ. अंकित फोगाट, एएनएम आशा और चिकित्सकीय स्टाफ ने वैक्सीन खत्म हो जाने की बात कही। लेकिन उस वक्त तक शिविर स्थल पर कूपन लिए हुए 40-50 लोग वैक्सीन लगने का इंतजार कर रहे थे।


वैक्सीन खत्म होने की बात सुनते ही वहां मौजूद गांव के सुरेश डांगी, रामसिंह धतरवाल, जयसिंह डांगी, सुनिल, विनोद देवी, रेखा, गिन्नी देवी, सुनिता, कमला, चांदकोर, कविता, पूनम, सुशिला, मंजू, मोनू, पूजा व अन्य ने विरोध जताया। ग्रामीणों ने रजिस्ट्रेशन बुक की जांच की तो उसमें तब तक 355 लोगों के ही टीके लगने की बात सामने आई।

जिस पर गुस्साए ग्रामीणों ने मौके पर ही डस्टबिन (कार्टन) में खाली वायल की गिनती की तो वो 38 निकली। हंगामा बढ़ने पर चिड़ावा से बीसीएमओ डॉ. संत कुमार जांगिड़ शिविर स्थल पर पहुंचे। उन्होंने चिड़ावा सीएचसी से टीके की अतिरिक्त डोज मंगवाकर ग्रामीणों को शांत किया। नाराजगी जता रहे लोगों ने स्टाफ की शिकायत करते हुए उन्हें हटाने की मांग की।


तर्क-सिरिंज की मोटाई ज्यादा होने से एक वायल में नौ ही डोज लग सके

बीसीएमओ डॉ. संत कुमार जांगिड़ ने बताया कि ओजटू में लगे शिविर के लिए 400 डोज आबंटित की गई थी। शिकायत मिलने पर की गई जांच में 20 डोज का फर्क मिला। नर्सिंग स्टाफ ने सिरिंज की मोटाई ज्यादा होने से एक वायल में नौ डोज ही लगने की बात कही। खाली वायल के बैच नम्बरों की जांच करवा रहे हैं। तब तक के लिए ओजटू के उप स्वास्थ्य केंद्र से एएनएम आशा को हटा दिया गया है।

बिगोदना में पांच माह से दूसरी डोज लगने का इंतजार कर रहे हैं ग्रामीण : सूरजगढ़ क्षेत्र की घण्ड़ावा पंचायत के गांव बिगोदना में करीब सवा सौ लोग पांच माह से कोरोना रोधक वेक्सीन की दूसरी डोज लगने का इंतजार कर रहे हैं।



हमारे पेज पर अपने निजी व व्यवसाय संबंधी विज्ञापन प्रकाशित करवाने के लिए संपर्क करे ।

संपर्क सूत्र:- +91-9780257441,8955966609

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Ad Code