रा.उ.मा.वि. गांगियासर में आज भामाशाह श्री शुभकरण बड़सर के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि सीबीओ अलसीसर श्री गुरुदयाल एवं एसीबीओ श्री सुनील तिलोटिया थे। श्री बड़सर ने अपने माता व पिता की याद में विद्यालय में 421000 रु. की लागत से टीनशेड का निर्माण करवाया। इस अवसर पर श्रीमान सीबीओ ने विद्यालय में किये इस दान को जीवन का सबसे बड़ा दान बताया साथ ही इसे बच्चों में किया गया महान निवेश बताया । वरिष्ठ व्याख्याता श्री मुस्ताक अली ने श्री बड़सर से जुड़े प्रेरक किस्से सुनाये। अंत मे प्रधानाचार्य श्री शीशराम महला ने श्री बड़सर का हार्दिक आभार व्यक्त किया साथ ही समस्त आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। मंच संचालन व्याख्याता श्री मुराद अली ने किया ।
हमारे पेज पर अपने निजी व व्यवसाय संबंधी विज्ञापन प्रकाशित करवाने के लिए संपर्क करे ।
संपर्क सूत्र:- +91-9780257441,8955966609
0 टिप्पणियाँ
अपनी राय यहाँ दर्ज करें।