-->

Ticker

9/recent/ticker-posts

Ad Code

शनिवार को जिले में लगेगी 24000 कोविशिल्ड की डोज,20 शहरी ओर 36 ग्रामीण केंद्रों पर होगा टीकाकरण।

 जिले में 20 शहरी 36 ग्रामीण सहित 56 केंद्रों पर शनिवार को लगाई जाएंगे 24000 कोविशिल्ड के टीके।


झुंझुनूं, जिला कलक्टर उमरदीन खान ने बताया कि कोविड -19 वायरस के संक्रमण की रोकथाम के मध्येनजर सरकार के निर्देशानुसार वर्तमान में 18 वर्ष एवं 18 वर्ष से अधिक समस्त आयु वर्ग के व्यक्तियों को कोविड टीकाकरण से लाभान्वित किया जा रहा है। जिले को आवंटित वैक्सीन डोज से 18 वर्ष एवं 18 वर्ष से अधिक समस्त आयुवर्ग के व्यक्तियों को प्रथम एवं दितीय डोज से लाभान्वित करने के लिए 5 अगस्त को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक शहरी क्षेत्र के 20 स्थानों पर तथा ग्रामीण क्षेत्र के 36 स्थानों पर कोविड (कोविशिल्ड) वैक्सीनेशन के लिए चिन्हि्त किया गया है।

शनिवार को जिले के 20 शहरी केंद्रों और 36 ग्रामीण सेंट्रो पर कोविशिल्ड के टीकाकरण सत्र आयोजित होंगे। इसमें ग्रामीण क्षेत्रों में बाजला, चुड़ैला, डाबड़ी धीरसिंह, बुहाना, देवलवास, ढाणा, डुमोली कला, चनानां, धतरवाल, गिडानिया, भड़ोन्दा कला, बिंजुसर, फरट, धींगड़िया, धींधवा बिचला, दोबड़ा, बसियाल, बबाई, बढ़ाऊ, बसई, बीलवा, बेसरड़ा, बागोरियो की ढाणी, बड़वासी, बसावा, बाय, बिरोल, बुगाला, बड़ागांव, भाटीवाड, भोड़की, चंवरा, छावसरी और छापोली में टीकाकरण होगा। प्रत्येक केंद्र पर 500 डोज की उपलब्धता रहेगी जिनके लिए वेक्सिनेशन पर ही रजिस्ट्रेशन के माध्यम से डोज लगाई जाएगी।


शहरी क्षेत्रों में बीडीके जिला अस्पताल, उप जिला अस्पताल नवलगढ़, यूपीएचसी बसन्त विहार, यूपीएचसी गांधी चौक, यूपीएचसी नवलगढ़ सीएचसी मण्डावा, पिलानी, सूरजगढ़, खेतड़ी, उदयपुर वाटी, बिसाऊ, मुकन्दगढ़, के साथ साथ चिड़ावा की डालमिया स्कूल, राजकला बालिका विद्यालय, उदयपुर वाटी के डोकानिया गेस्ट हाऊस में टीके लगेंगे। जिला मुख्यालय पर विदेश जाने वालों के जेपी जानू स्कूल, वरिष्ठ नागरिकों दिव्यांग जनों को पीरूसिंह स्कूल, परीक्षार्थियों इंटरव्यू में जाने वालों को जेके मोदी  में टीके लागये जाएंगे। जिन लोगों ने कोविन सॉफ्टवेयर पर पंजीकरण कर रखा है वे कोविन साईट पर प्री अप्वाईंटमेंट बुक कराकर ही सत्र स्थल पर जाएं। केवल रजिस्टे्रशन से टीकाकरण नहीं किया जाएगा प्री अप्वाईंमेंट आवश्यक होगा। जे.के. मोदी बालिका सीसै स्कूल में प्रतियोगी परीक्षा में साक्षात्कार व परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों का वैक्सीनेशन होगा, जिनका सत्र स्थल पर ही रजिस्टे्रशन किया जाएगा। इसी प्रकार शहीद पीरू सिंह स्कूल में 60 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों का सत्र स्थल पर रजिस्टे्रशन होगा। विदेश जाने वाले लोगों को पासपोर्ट, विजा की प्रतिलिपि साथ लानी होगी।



हमारे पेज पर अपने निजी व व्यवसाय संबंधी विज्ञापन प्रकाशित करवाने के लिए संपर्क करे ।

संपर्क सूत्र:- +91-9780257441

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Ad Code