-->

Ticker

9/recent/ticker-posts

Ad Code

सोमवार को जिले में लगेगी 20000 कोविशिल्ड की डोज,20 शहरी ओर 30 ग्रामीण केंद्रों पर होगा टीकाकरण।

 जिले में 20 शहरी 30 ग्रामीण सहित 50 केंद्रों पर सोमवार को लगाई जाएंगे 20000 कोविशिल्ड के टीके।


झुंझुनूं, जिला कलक्टर उमरदीन खान ने बताया कि कोविड -19 वायरस के संक्रमण की रोकथाम के मध्येनजर सरकार के निर्देशानुसार वर्तमान में 18 वर्ष एवं 18 वर्ष से अधिक समस्त आयु वर्ग के व्यक्तियों को कोविड टीकाकरण से लाभान्वित किया जा रहा है। जिले को आवंटित वैक्सीन डोज से 18 वर्ष एवं 18 वर्ष से अधिक समस्त आयुवर्ग के व्यक्तियों को प्रथम एवं दितीय डोज से लाभान्वित करने के लिए 9 अगस्त को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक शहरी क्षेत्र के 20 स्थानों पर तथा ग्रामीण क्षेत्र के 30 स्थानों पर कोविड (कोविशिल्ड) वैक्सीनेशन के लिए चिन्हि्त किया गया है।

(ग्रामीण क्षेत्र के लिए वेक्सिनेशन केंद्र)
जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में 30 जगहों पर वैक्सीनेशन शिविर आयोजित होंगे। सोमवार को ग्राम पंचायत गोखरी, हमीरीकला, हंसासर, ढाणी भालोठ, धुलवा, डुमोली खुर्द, गोवला, केहरपुरा कलां, किठाना, इण्डाली, हनुमानपुरा, हेतमसर, लाखु, लोटीया, मण्ड्रेला, चारावास, डाडा फतेहपुरा, दलेलपुरा, दुदवा नागलिया, गोरीर, चैलासी, चिराना, देवगांव, देवीपुरा, ढीगाल, गुढा गौड़जी, रघुनाथपुरा, सिंगनौर, पचलंगी, टोडी में शिविर लगेगा। सत्र स्थल पर रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। जिला कलक्टर यूडी खान ने निर्देश दिए हैं कि द्वितीय डोज को डाटा एन्ट्री ऑपरेटर वेरिफाई करके ही लाभार्थी को टीकाकृत किया जाना सुनिश्चित करावे। ताकि लाभार्थी को प्रथम डोज जिस वैक्सीन की लगी है द्वितीय डोज उसी वैक्सीन से वैरिफाइ करके द्वितीय डोज लगाई जा सके। उन्होंने बी.एल.ओ. एवं ग्राम सरपंच समन्वय स्थापित करके वैक्सीनेशन के लिये आने वाले व्यक्तियों को व लाईन में लगे व्यक्तियों को वरियता क्रम में कूपन वितरित करेगे, किसी भी प्रकार का पक्षपात नही करेंगे। उन्होंने निर्देश दिए कि ग्राम विकास अधिकारी पक्षपात करने वाले ग्राम संरपचों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करें।

                   (शहरी क्षेत्र के लिए वेक्सिनेशन केंद्र)

शहरी क्षेत्रों में बीडीके जिला अस्पताल, उप जिला अस्पताल नवलगढ़, यूपीएचसी बसन्त विहार, यूपीएचसी गांधी चौक, यूपीएचसी नवलगढ़ सीएचसी मण्डावा, पिलानी, सूरजगढ़, खेतड़ी, उदयपुर वाटी, बिसाऊ, मुकन्दगढ़, के साथ साथ चिड़ावा की डालमिया स्कूल, राजकला बालिका विद्यालय, उदयपुर वाटी के डोकानिया गेस्ट हाऊस में टीके लगेंगे। जिला मुख्यालय पर विदेश जाने वालों के जेपी जानू स्कूल, वरिष्ठ नागरिकों दिव्यांग जनों को पीरूसिंह स्कूल, परीक्षार्थियों इंटरव्यू में जाने वालों को जेके मोदी  में टीके लागये जाएंगे। जिन लोगों ने कोविन सॉफ्टवेयर पर पंजीकरण कर रखा है वे कोविन साईट पर प्री अप्वाईंटमेंट बुक कराकर ही सत्र स्थल पर जाएं। केवल रजिस्टे्रशन से टीकाकरण नहीं किया जाएगा प्री अप्वाईंमेंट आवश्यक होगा। जे.के. मोदी बालिका सीसै स्कूल में प्रतियोगी परीक्षा में साक्षात्कार व परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों का वैक्सीनेशन होगा, जिनका सत्र स्थल पर ही रजिस्टे्रशन किया जाएगा। इसी प्रकार शहीद पीरू सिंह स्कूल में 60 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों का सत्र स्थल पर रजिस्टे्रशन होगा। विदेश जाने वाले लोगों को पासपोर्ट, विजा की प्रतिलिपि साथ लानी होगी।

हमारे पेज पर अपने निजी व व्यवसाय संबंधी विज्ञापन प्रकाशित करवाने के लिए संपर्क करे ।

संपर्क सूत्र:- +91-9780257441

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Ad Code