वित्तीय गबन के कारण रामपुरा के 2 ई-मित्र केन्द्रों को किया स्थाई रूप से बन्द।
झुंझुनू जिले के मलसीसर उपखंड के गांव रामपुरा के आई0टी0 केन्द्र में संचालित ई-मित्र कियोस्क संजू सैनी एवं रामपुरा में संचालित ई-मित्र कियोस्क अजय कुमार सैनी को वित्तीय अनियमितता के कारण स्थाई रूप से बन्द कर दिया गया है ,अतः इस स्थान पर अब कोई भी ई-मित्र संचालित नहीं है। अतः कोई भी आमजन ई-मित्र से सम्बन्धित कार्य के लिए उक्त व्यक्तियों से कोई कार्य नहीं करवाये। आई0टी0 केन्द्र में ई-मित्र से सम्बन्धित कार्य के लिए अविलम्ब नये कियोस्क को स्थापित कर दिया जावेगा ताकि आमजन को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो एवं बन्द किये गये कियोस्क का पेन्डिग डाटा रामपुरा ग्राम के ही अन्य ई-मित्र पर हस्तान्तरित कर दिये गये हैं ताकि आमजन के पेन्डिग दस्तावेज उनको प्राप्त हो सके।
प्रोग्रामर सन्दीप सिहाग ने बताया कि रामपुरा में संचालित ई-मित्र कियोस्क अजय कुमार सैनी की विद्युत विभाग द्वारा प्राप्त शिकायत में विद्युत बिल की राशि का गबन बताया गया जिसकी सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग द्वारा टीम बनाकर जांच करवाई गई जिसमें सहायक प्रोग्रामर रवीन्द्र कुमार एवं सूचना सहायक महेन्द्र कुमार को शामिल किया गया एवं टीम द्वारा दुकान पर जांच करने पर पाया गया कि वहां एक अन्य ई-मित्र जो भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र में संजू सैनी का ई मित्र संचालित है जिस पर अप्रैल माह के 3 बिल पाये गये जिस पर ई-मित्र की स्टाम्प लगी हुई थी परन्तु ई-मित्र के माध्यम से आज दिनांक तक बिल जमा नहीं किये गये थे एवं राजकीय राशि का दुरूप्रयोग किया गया है।
इसी प्रकार ई-मित्र कियोस्क अजय कुमार सैनी की जांच करने पर पाया गया कि ई-मित्र कियोस्क धारक द्वारा उपभोक्ता से बिल के लिए राशि तो प्राप्त कर ली, परन्तु निर्धारित माह तक ई-मित्र के माध्यम से विभाग में जमा नहीं करवाई गई जबकि ई-मित्र कियोस्कधारक द्वारा जाली कम्प्यूटर जनित रसीद जारी कर उपभोक्ता को थमा दी गई। इस प्रकार दोनों ई-मित्र द्वारा अप्रैल 2021 एवं जून 2021 के बिल में अब तक की जांच रिपोर्ट के अनुसार 42278 रूपये का गबन सामने आया है। इस वित्तीय अनियमितता में दोषी पाये जाने पर उपखण्ड अधिकारी मलसीसर साधुराम जाट द्वारा दोनों ई-मित्र को बन्द करते हुऎ ब्लैकलिस्टेड करने की कार्रवाई की गई है।
हमारे पेज पर अपने निजी व व्यवसाय संबंधी विज्ञापन प्रकाशित करवाने के लिए संपर्क करे ।
संपर्क सूत्र:- +91-9780257441,8955966609
0 टिप्पणियाँ
अपनी राय यहाँ दर्ज करें।