-->

Ticker

9/recent/ticker-posts

Ad Code

पुजारी बने गौड़ परिचय सम्मेलन के जिला संयोजक । 17 अक्टूबर को होगा 14 वां अंतरराष्ट्रीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन।

 पुजारी बने गौड़ परिचय सम्मेलन के जिला संयोजक।

झुंझुनू । राजस्थान गौड ब्राह्मण महासभा का 17 अक्टूबर को होने वाला 14 वां अंतरराष्ट्रीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन विद्याधर नगर सेक्टर 4 स्थित परशुराम भवन जयपुर में आयोजित होगा। परिचय सम्मेलन के शेखावाटी संभाग के संयोजक उमाशंकर महमियां ने बताया कि गौड़ ब्राह्मण महासभा के प्रांतीय अध्यक्ष विजय हरितवाल एवं युवा प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट पंकज पंचलगिया ने गौड़ ब्राह्मण महासभा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पवन पुजारी को परिचय सम्मेलन का जिला संयोजक नियुक्त किया है। महमिया ने बताया कि समाज के युवक-युवती जो विवाह योग्य है उनके अभिभावक उनका सम्मेलन हेतु रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।


 परिचय सम्मेलन में भागीदारी एवं युवक-युवतियों के शामिल होने की तैयारियों को लेकर झुंझुनू जिला इकाई के जिला अध्यक्ष सीताराम शर्मा बुद्धा का बास ,महामंत्री शिवचरण पुरोहित, संरक्षक कांति प्रसाद ढंढ, कोषाध्यक्ष प्रदीप शर्मा अलसीसर, उपाध्यक्ष रामचंद्र शर्मा पाटोदा, रामगोपाल महमियां, कमल कांत शर्मा , मंत्री विकास शर्मा आदि जोर शोर से लगे हुए हैं। पुजारी के संयोजक बनने पर गौड़ ब्राह्मण महासभा के सभी पदाधिकारियों ने प्रसन्नता वक्त की है । महमिया ने बताया कि पुजारी के नेतृत्व में परिचय सम्मेलन को सफल बनाने के लिए जिला इकाई अपना महत्वपूर्ण योगदान देगी तथा जोर शोर से प्रचार प्रसार कर ज्यादा से ज्यादा सुयोग्य युवक-युवतियों को लाभ मिले इस प्राथमिकता के साथ उनके बायोडाटा इकट्ठे किए जाएंगे , जिससे स्मारिका प्रकाशित हो सके और आयोजित सम्मेलन में अपनी भागीदारी निभा सके।


हमारे पेज पर अपने निजी व व्यवसाय संबंधी विज्ञापन प्रकाशित करवाने के लिए संपर्क करे ।

संपर्क सूत्र:- +91-9780257441

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Ad Code