झुंझुनूं दिनाँक 04.08.2021 बुधवार को जिले में निम्नलिखित केंद्रों पर होगा कॉवेक्सीन वैक्सीनेशन।
जिसमें 1st और 2nd डोज दोनो डोज लगाई जाएगी।
जिले के 80 केंद्रों पर लगभग 16000 कॉवेक्सीन के डोज लगाए जाएंगे। प्रत्येक केंद्र पर क्रमशः 200 डोज लगाई जाएगी।
जिला कलक्टर उमरदीन खान ने बताया कि कोविड -19 वायरस के संक्रमण की रोकथाम के मध्यनजर सरकार के निर्देशानुसार वर्तमान में 18 वर्ष एवं 18 वर्ष से अधिक समस्त आयु वर्ग के व्यक्ति्यों को कोविड टीकाकरण से लाभान्वित किया जा रहा है। जिले को आवंटित वैक्सीन डोज से 18 वर्ष एवं 18 वर्ष से अधिक समस्त आयुवर्ग के व्यक्तियों को प्रथम एवं दितीय डोज से लाभान्वित करने के लिए 4 अगस्त को सुबह 9 बजे से सांय 5 बजे तक इन स्थानों पर कोविड कोवैक्सीन वैक्सीनेशन के लिए चिन्हि्त किया गया है।
उन्होंने बताया कि पंचायत समिति अलसीसर की ग्राम पंचायत गोखरी, जाबासर, झटावा खुर्द, ककडे़ऊ कलां, कालियासर, कांट, कोदेसर, कोलिंड़ा, सिंधाना की ग्राम पंचायत घरडाना खुर्द, गुर्जरवास, मोई भारू, मोई सदा, मुरादपुर पचेरी खुर्द, बुहाना की ग्राम पंचायत झांझा, झारोड़ा, काजला, कलाखेरी, खानदवां, कुहाड़ावास, चिड़ावा की ग्राम पंचायत केहरपुरा कलां, खुड़ाना, किशोरपुरा, किठाना, लांबा, नरहड़, नारी, ओजटू, झुंझुनूं की ग्राम पंचायत जयपहाड़ी कासिमपुरा, खाजपुर नयां, कुलोद कलां, लालपुर, माखर, मंडावा की ग्राम पंचायत हनुमानपुरा, मेहरादासी, भोजावास, नूआं, पाटोदा, पिलानी खुर्द, खेतड़ी की ग्राम पंचायत गाडराटा, गौरीर, गोठड़ा, हरड़िया, जसरापुर, कालोटा, कांकरियां, खरकड़ा, नवलगढ़ की ग्राम पंचायत ढ़ेवा की ढ़ाणी, ढ़िगाल, डुमरा, डूंडलोद, घोटीवारा खुर्द, गोठड़ा, जाखल, जेजुसर, सूरजगढ़ की ग्राम पंचायत जाखोद, काकोड़ा, खिड़वाना, कुलोठ कलां, कुलोठ खुर्द, लाखूं, लोटियां, महपालवास, पिलानी की ग्राम पंचायत दूधवा, घंड़ावा, हमीनपुर, झरेली, काजी, खेड़ला, खुडानियां, खुडियां, उदयपुरवाटी की ग्राम पंचायत घमौरा, ढ़ाणी भोड़की, गुढ़ागौढ़जी, गुढ़ा, गुढ़ा बावनी, गुढ़ा ड़हर, हांसलपुर, इन्द्रपुरा में कोवैक्सीन वैक्सीनेशन के लिए चिन्हि्त किया गया है।
जिनको 28 दिन पहले पहली डोज लगी हैं उनको दूसरी डोज लगेगी। जिसके लिए तत्काल रजिस्ट्रेशन तथा टोकन के माध्यम से वेक्सिनेशन किया जाएगा।
हमारे पेज पर अपने निजी व व्यवसाय संबंधी विज्ञापन प्रकाशित करवाने के लिए संपर्क करे ।
संपर्क सूत्र:- +91-9780257441
0 टिप्पणियाँ
अपनी राय यहाँ दर्ज करें।