मलसीसर उपखंड में RAS 2018 में 86 वीं रैंक प्राप्त करने वाले एकमात्र यूवा हैं टमकोर के सन्दीप धेतरवाल जो बनने जा रहें है अधिकारी।
RAS 2018 में 86 वीं रेंक प्राप्त कर सन्दीप धेतरवाल के अपने पैतृक गांव टमकोर में पहुंचने पर ग्रामवासियों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। जगह जगह मालार्पण कर उनका अभिनंदन किया गया। इस मौके पर गोकुल चंद सोनी ने सन्दीप को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। ग्रामीणों ने उनका डीजे के साथ गुलाल लगाकर बधाईयां दी ,RAS में सलेक्शन होने के बाद प्रथम बार गांव पधारने पर युवाओं ने उनका अभिनंदन किया। इस मौके पर ग्रामवासियों ने सन्दीप के घर पहुँच कर उनको व उनके परिजनों को शुभकामनाएं दीं।
संदीप का जन्म 27 जून 1994 को महावीर प्रशाद धेतरवाल के घर हुआ। संदीप ने प्रारम्भिक शिक्षा झुंझुनूं में प्राप्त की ततपश्चात उच्च शिक्षा जयपुर में हासिल की। स्नातक व स्नातकोत्तर की शिक्षा राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर से प्राप्त की। RAS में यह सन्दीप का दूसरा प्रयास था। पहली असफलता से प्रेरणा लेकर दूसरे प्रयास में अपना शत प्रतिशत लगाकर इस सफलता को प्राप्त किया।संदीप ने इस सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों व परिवार को दिया।
संदीप को अलसीसर के सुनील श्योराण ने उनके घर पहुंच कर उनको शुभकामनाएं दी। इस मौके पर अलसीसर पंचायत समिति उपप्रधान नदीम जी चौहान , अलसीसर सरपंच हारुण जी भाटी ,लूणा सरपंच अनील जी कालेर , झटावा सरपंच सुमेर जी सहारण , पूर्व सरपंच प्रतिनिधि हरिपुरा सहदेव जी जांगीड़ , पूर्व सरपंच रामपुरा श्याम जी, पंचायत समिति सदस्य अनूप जी कटारिया ,विजय जी नुनिया ,आलम जी, दिनेश शेखावत, प्रहलाद गादड़ मौजूद थे ।
संदीप धेतरवाल को RAS में 86 वीं रैंक प्राप्त करने पर टमकोर के ही वार्ड न. 11 व 12 के द्वारा स्वागतम कार्यक्रम किया। जिसमें संदीप को माल्यार्पण कर स्वागत किया व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में श्री झंडू राम सैनी (प्रधानाचार्य सीनियर स्कूल), रतनलाल बिवाल व उमेद मथुरिया, कमलेश दायमा द्वारा सविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव जी अम्बेडकर का चित्र भेंट किया। वार्डवासियों द्वारा निरंतर प्रगति के मार्ग पर उचाईया छूने का आशीर्वाद दिया।
स्वागतम कार्यकर्म के समापन के बाद मीठाना जोहड़ में संदीप ने पौधारोपण किया व विकास धेतरवाल (पूर्व ब्लॉक प्रत्यासी) ने इस खुशी के मौके पर मीठाना जोहड़ में 51 पेड़ (फलदार) देने की घोषणा की।
हमारे पेज पर अपने निजी व व्यवसाय संबंधी विज्ञापन प्रकाशित करवाने के लिए संपर्क करे ।
संपर्क सूत्र:- +91-8955966609
0 टिप्पणियाँ
अपनी राय यहाँ दर्ज करें।