वाणिज्यिक कर आयुक्त, रवि जेन का आज जन्मदिवस हैं। जैन झुंझुनूं के पूर्व जिला कलेक्टर थे, जैन ने झुंझुनूं जिला कलेक्टर रहते अपनी कार्यप्रणाली,सरल स्वभाव ओर मिलनसारिता से जीता झुंझुनूं वासियों का दिल, हर व्यक्ति आज भी इनका मुरीद हैं।
सीनियर आईएएस रवि जैन (Senior IAS Ravi Jain) अपनी कार्यशैली और दरियादिली के साथ—साथ रिश्तों को निभाने के लिए पूरे प्रदेश में अलग ही पहचान रखते हैं। जैन बीकानेर के रहने वाले है 2 जुलाई 1974 में इनका जन्म हुआ।जैन ने सिविल इंजीनियरिंग करने के बाद एमबीए मार्केटिंग किया। और उसके बाद अपने लक्ष्य को हासिल करते हुए आईएएस बने। विभिन्न पदों पर कार्य करने के बाद जैन 25 दिसंबर 2018 को झुंझुनूं जिला कलेक्टर के पद पर पदस्थापित हुए। ओर लगभग 2 वर्ष तक इस पद पर अपनी सेवा दी। वर्तमान में वाणिज्यिक कर आयुक्त के रूप में राजस्थान सरकार को अपनी सेवा दे रहें है।
सीनियर आईएएस रवि जैन अपनी कार्यशैली और दरियादिली के साथ—साथ रिश्तों को निभाने के लिए पूरे प्रदेश में अलग ही पहचान रखते हैं।वाणिज्यिक कर आयुक्त के पद पर कार्यरत रवि जैन, 2 साल पहले तक झुंझुनूं कलेक्टर के रूप में सेवाएं दे रहे थे। झुंझुनूं से उनका खास रिश्ता आज भी उतना ही मजबूत ओर गहरा है , जो पहले था। जी, हां यह हम नहीं, बल्कि पूरा झुंझुनूं जिला आज भी उनकी बाते अपनी जुबानी बयां करता है। ऐसे आईएएस अफसर देखा जाए तो बिरले ही होते हैं। वरना स्थानान्तरण के साथ ही संबंधों को भूलने वाले भी कम नहीं हैं, तो पोस्टिंग के साथ—साथ रिश्तों को निभाने वाले भी कम ही मिलते हैं। जैन ने जिले के विकास के साथ जिले के अन्य कार्यो को भी बड़ी कुशलता से संपादित किया। जिले के प्रत्येक व्यक्ति के दिल मे आज भी उनकी साफ़ ओर बेदाग़ छवि बसती हैं। हर कोई उनकी कार्यशैली का दीवाना हैं।
हमारे पेज पर अपने निजी व व्यवसाय संबंधी विज्ञापन प्रकाशित करवाने के लिए संपर्क करे ।
संपर्क सूत्र:- +91-8955966609
0 टिप्पणियाँ
अपनी राय यहाँ दर्ज करें।