दिल्ली के लिए नई रोडवेज सरकारी बस सेवा शुरू।
मलसीसर तहसील के गांवों के लिए रोडवेज ने दी बड़ी खुशखबरी।
राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम ने मलसीसर तहसील को विशेष लाभ देते हुए दिल्ली जाने वाले यात्रियों को एक बड़ी सौगात दी हैं। निगम ने चूरू डिपो से दिल्ली के लिए रोजाना रोडवेज बस शुरू कि है ।जो कि 5-30 बजे शाम को चूरू से चलकर दिल्ली (सराय काले खाँ) जायेगी ओर वापस सुबह 8 बजे दिल्ली से रवाना होगी ओर शाम 4 बजे वापस चूरू पहुचेगी।
यह बस चूरू रोडवेज बस डिपो से रवाना होकर बिसाऊ, निराधनु, गांगियासर,मलसीसर, कंकडेऊ व मंड्रेला होते हुए दिल्ली के लिए प्रस्थान करेगी। इस सेवा से मलसीसर तहसील के गांवों को विशेष लाभ मिलेगा। ओर क्षेत्र के यह गांव देश की राजधानी से बस सेवा के माध्यम से सीधा जुड़ सकेंगे।इस सेवा का विशेष लाभ क्षेत्र के दुकानदार वर्ग को होगा जो दिल्ली से खरीदारी करते है।
मलसीसर में शांम 6-30 बजे दिल्ली के लिए चलेगी और वापस दिल्ली से मलसीसर 3 बजे पहूचेंगी।
हमारे पेज पर अपने निजी व व्यवसाय संबंधी विज्ञापन प्रकाशित करवाने के लिए संपर्क करे ।
संपर्क सूत्र:- +91-8955966609
0 टिप्पणियाँ
अपनी राय यहाँ दर्ज करें।