तारानगर में प्रेमी युगल ने प्रेम-प्रसंग के चलते एक साथ जीवन लीला की खत्म।
23 जूलाई को तारानगर के राजगढ़ सड़क किनारे युवक युवती के शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। मिली जानकारी अनुसार तारानगर से 3 किलोमीटर दूर राजगढ़ सड़क पर बंद पड़े खंडहर होटल में युवक ओर युवती के शव मिले। घटना की सूचना क्षेत्र में आग की तरह फैल गयी। थानाधिकारी गोविंदराम बिश्नोई मौके पर पहुंचे तथा परिजनों को सूचना दी। उक्त मामला प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग का माना जा रहा है। दोनों युवक युवती देर रात किसी समय तारानगर से करीब 3 किलोमीटर दूर राजगढ़ रोड़ पर स्थित खण्डरनुमा वीरान होटल में जहर पीकर अपनी जीवन लीला खत्म कर ली।
देखने मे लगता है कि मरने से पहले युवक ने युवती की मांग भरी है और बाद में दोनों ने जहर पी लिया दोनों के शव जहर पीने वाले स्थान से थोड़ी दूर अलग अलग पड़े थे। अविवाहित युवती तारानगर की बताई जा रहीं है वही शादीशुदा युवक जयसंगसर का बताया जा रहा है।
पुलिस ने सूचना कर युवक युवती के परिजनों को घटनास्थल पर बुलाकर तस्दीक करवाई व दोनों के शवों को मोर्चरी में रखवाया गया है। दोनों मृतक आपस में रिश्तेदार भी है। मृतक युवती के चाचा की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
0 टिप्पणियाँ
अपनी राय यहाँ दर्ज करें।