वृक्षारोपण कर मनाया चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा का जन्मदिवस।
चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राजस्थान सरकार के मंत्री डॉ. रघु शर्मा के जन्मदिवस पर आज सोमवार को चिकित्सा विभाग झुन्झुनू की ओर सभी कार्यालयों और चिकित्सा संस्थानों पर सोमवार को पोधारोपण कार्यक्रम रखा गया। जिसकी शुरुआत सबसे पहले सीएमएचओ ऑफिस झुन्झुनू में पौधारोपण किया गया है जहां पर सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर, डिप्टी सीएमएचओ डॉ राजकुमार डाँगी डॉ नरोत्तम जांगिड़ सहित समस्त स्टाफ ने पौधारोपण में भाग लिया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ छोटेलाल गुर्जर ने बताया की चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग राजस्थान सरकार मंत्री डॉ. रघु शर्मा जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में पोधारोपण कार्यक्रम जिले भर के चिकित्सा संस्थानों, ब्लॉक ऑफिस, कार्यालयों आदि पर आयोजित कर अनूठे रूप में उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की। उक्त आयोजन से पर्यावरण जागरूकता का संदेश देने के साथ साथ प्राकृतिक ऑक्सीजन प्लांट रूपी पेड़ों की आवश्यकता और सार्थकता पर भी जोर दिया।
हमारे पेज पर अपने निजी व व्यवसाय संबंधी विज्ञापन प्रकाशित करवाने के लिए संपर्क करे ।
संपर्क सूत्र:- +91-8955966609
0 टिप्पणियाँ
अपनी राय यहाँ दर्ज करें।