मलसीसर उपखंड के गांव टमकोर में तेरापंथ धर्मसंघ के 10वें आचार्य महाप्रज्ञ के 102 वें जन्मदिवस के अवसर पर महाप्रज्ञ इंटरनेशनल स्कूल (सीबीएसई मान्यता प्राप्त) कैंपस में 300 पौधे लगाए गए।कार्यक्रम में समाज के प्रबुद्ध जनों सहित विद्यालय स्टाफ ने हिस्सा लिया। समाज के वयोवृद्ध श्रावक पूनमचंद जी चोरडिया ने वृक्षारोपण का महत्व बताते हुए बताया कि एक वृक्ष जीवन भर में हमसे लेता बहुत कम है और हमे देता बहुत कुछ है। वृक्ष पर्यावरण मित्र होते है। प्रकृति व मानव जीवन का अहम हिस्सा होते है,इनके बिना पृथ्वी पर जीवन संभव नही हैं।
इस मौके पर प्रिंसिपल लोकेश कुमार तिवाड़ी ने सभी समाज बंधुओं का स्वागत किया और कार्यक्रम के बारे में सभी को विस्तार से बताया कि विक्रम संवत तिथी अनुसार गुरुदेव के 102वें जन्मदिवस के अवसर पर वर्षा ऋतु का आरंभ हुआ है, इसलिए इस जन्मदिवस पर विद्यालय परिवार द्वारा वातावरण के अनुरूप 300 पौधों को लगाया जा रहा है। इस कार्यक्रम में रणजीत सिंह छाजेड़, अनिल कुमार चोरड़िया, मेघराज कोठारी, रतनलाल वर्मा, प्रवीण नाहटा, विकास रांका व विद्यालय स्टाफ में कन्हैया मोहन, मनोज कुमार सिंगला, मेनपाल सिंह, यजवेंद्र सिंह, नवनीत शर्मा, रामचन्द्र शर्मा आदि मौजूद थे।
हमारे पेज पर अपने निजी व व्यवसाय संबंधी विज्ञापन प्रकाशित करवाने के लिए संपर्क करे ।
संपर्क सूत्र:- +91-8955966609
0 टिप्पणियाँ
अपनी राय यहाँ दर्ज करें।