-->

Ticker

9/recent/ticker-posts

Ad Code

टमकोर के पारीक परिवार ने किया बेटी के जन्मोत्सव पर वृक्षारोपण।

 टमकोर के पारीक परिवार बेटी के जन्मोत्सव पर वृक्षारोपण व वितरण कर की अनूठी पहल।



टमकोर के पारीक परिवार ने अपने घर मे बेटी के जन्म होने पर वृक्षारोपण व वितरण कर एक अनूठी पहल की। परिवार द्वारा गांव में 151क्राफ्टेड फलदार पौधे गांव व आसपास के घरों में वितरित किये। 

पारीक परिवार के सदस्य मनमोहन पारीक ने बताया कि छोटे भाई हरीश के पुत्री के जन्म होने की खुशी में मोहल्ले व आसपास के घरों में वर्षा ऋतु को देखते हुए इस अवसर पर फलदार पौधों को लगाया व वितरण किया गया। 

इस अवसर पर हरीश पारीक ने बताया कि इस खुशी के अवसर को प्रतिवर्ष मानते हुए बिटियां के जन्मदिवस पर हर वर्ष परिवार द्वारा 151 पौधों को लगाया व वितरण किया जाएगा।


इस अवसर पर पारीक परिवार के सदस्य चतुर्भुज पारीक, धर्मचंद पारीक, प्रेमचंद पारीक, भगवती प्रसाद पारीक, ओमप्रकाश पारीक, राहुल पारीक, कमल शर्मा, विकास रांका, सीए राहुल शर्मा, रणजीत सिंह शेखावत , दिनेश शर्मा, पवन स्वामी, चीकू दर्जी, श्यामसुंदर शर्मा, धर्मेंद्र सरावग आदि उपस्थित थे। सभी ने बिटियां के जन्म की परिवार शुभकामनाएं दी व इस अनूठी पहल की सराहना की।





हमारे पेज पर अपने निजी व व्यवसाय संबंधी विज्ञापन प्रकाशित करवाने के लिए संपर्क करे ।

संपर्क सूत्र:- +91-8955966609

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

अपनी राय यहाँ दर्ज करें।

Ad Code