पेट्रोल-डीजल व बढ़ती मंहगाई के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल।
अलसीसर महाराणा प्रताप स्टेडियम से लेकर मलसीसर पेट्रोल पंप तक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बढ़ती महगाई के केन्द्र की गलत नीतियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए साइकिल यात्रा व पदयात्रा निकली।एनएसयूआई तहसील अध्यक्ष अल्ताफ भाटी ने कहा कि जब केंद्र में यूपीए की सरकार थी तब भाजपाई रोज महगाई का रोना रोते हुए विरोध करते थे। और जब पूरा देश महामारी के हालत में भी सरकार के साथ खड़ा है तो महंगाई आमजन की कमर तोड़ रही हैं।
इस प्रदर्शन में अमन मिश्रा युवा कांग्रेस,अमित गौड़ पूर्व महासचिव एनएसयूआई, शोयब भाटी, अल्ताफ खान, विकास कुमार, अल्ताफ खान,अमन सैनी,साहिल भाटी, अयाज भाटी, अफजल खान, पवन मुंडोतिया, नासिर गोरी, जाहिद भाटी,राहुल,सॉयल,जावेद,राजेश, आदिल,नदीम,इमरान,मुनासिब सहित काफी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
हमारे पेज पर अपने निजी व व्यवसाय संबंधी विज्ञापन प्रकाशित करवाने के लिए संपर्क करे ।
संपर्क सूत्र:- +91-8955966609
0 टिप्पणियाँ
अपनी राय यहाँ दर्ज करें।