-->

Ticker

9/recent/ticker-posts

Ad Code

आज से शुरू हुई चूरू से दिल्ली रोडवेज़ बस के मलसीसर पहुंचने पर ग्रामवासियों ने किया अभिनंदन

 मलसीसर वासियों ने किया चूरू-दिल्ली बस मलसीसर पहुँचने पर स्वागत।



शुक्रवार से शुरू हुई चूरू से दिल्ली बस सेवा

चूरू डिपो से रोडवेज़ बस सेवा वाया बिसाऊ, गांगियासर, निराधनूं ,मलसीसर, मंड्रेला,चिडावा, सिंघाना, नारनौल होकर जाएगी दिल्ली । 


शाम साढ़े पांच बजे चूरू से होगी रवाना रात्रि को ढाई बजे सराय कालेखां पहुंचेगी । वहीं वापसी सुबह  आठ बजे रवाना होकर शाम चार बजे चूरू पहुंचेगी । 



सामान्य यात्रियों के साथ साथ व्यापारिक वर्ग व विदेश आने-जाने वाले लोगों को बड़ी सौगात । 


आज मलसीसर पहुंचने पर सरपंच ताराचंद जांगिड़, पूर्व सरपंच संतोष कुमार हाकिम, अरुण कौशिक, पवन चौमाल, परमेश्वर जाखोदिया, भंवर सिंह निर्वाण, बजरंग लाल सैनी, सुनील बदनगढिया, भवानी सिंह शेखावत, कपिल सिब्बल पारासर आदि ने  रोडवेज़ बस चालक व परिचालक को दुपट्टा ओढ़ाकर स्वागत किया व राजस्थान रोडवेज परिवहन निगम का आभार व्यक्त किया । 



इससे पहले चूरू डिपो में  राजेन्द्र राठौड़ जयपुर में युवा मोर्चा लाठीचार्ज प्रकरण के चलते नहीं  आ सके जिसके चलते वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व जिला प्रमुख हरलाल सहारण ने बस को रवाना किया । गौरतलब है कि विधानसभा में  उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने यह बस सेवा शुरू करने की मांग बुलंद की थी ।

हमारे पेज पर अपने निजी व व्यवसाय संबंधी विज्ञापन प्रकाशित करवाने के लिए संपर्क करे ।

संपर्क सूत्र:- +91-8955966609

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Ad Code