झुंझुनू, जिला यातायात समिति की बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला कलक्टर उमर दीन खान ने कहा कि शहर में पार्किंग की बड़ी समस्या है जिसके स्थाई समाधान के लिए प्रभावी कार्य योजना बनाई जानी आवश्यक है। जिला कलक्टर ने कहा कि पुराने बस स्टेण्ड को पार्किंग के रूप में विकसित किया जाए, ताकि गांधी चौक एवं नेहरू बाजार की पार्किंग वहां पर स्थानांतरित हो सकें। इसी प्रकार एक नम्बर रोड़ के वाहनों की पार्किग के लिए रोड़वेज बस स्टेण्ड एवं सामुदायिक भवन के पास की खाली जगह का सर्वे करें।
वहीं मंडावा मोड़ के वाहनों की पार्किग स्टेडियम की तरफ खाली जगह पर करने की रूप रेखा बनाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने सड़को की मरम्त करने, सड़कों पर आने वाले पेड़ों की छटाई करने, टोल पर आपातकालिन वाहन की व्यवस्था रखने, सड़कों पर आपातकालिन सेवा के लिए पुलिस कंट्रोल रूम एवं टोल प्रबंधक के नम्बर लिखवाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने एक नम्बर रोड़ पर पार्किंग के लिए व्हाईट लाईन करवाने तथा न्यू प्राईवेट बस स्टेण्ड पर पीने के पानी की व्यवस्था करने के निर्देश नगर परिषद आयुक्त को दिए। उन्होंने पीरू सिंह सर्किल के पास डिवाईडर की साईज कम करने के संबंध में नगर परिषद एवं पीडब्लूडी को जांच कर रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए।
हमारे पेज पर अपने निजी व व्यवसाय संबंधी विज्ञापन प्रकाशित करवाने के लिए संपर्क करे ।
संपर्क सूत्र:- +91-8955966609
0 टिप्पणियाँ
अपनी राय यहाँ दर्ज करें।