-->

Ticker

9/recent/ticker-posts

Ad Code

मलसीसर में भाजपा जिलाध्यक्ष के निर्देशन में हुई मंडल कार्यकारिणी की बेठक।

मलसीसर में भाजपा मंडल कार्यकारिणी की बैठक में जिला  अध्यक्ष पवन मावंडिया ने संगठन सशक्तिकरण के लिए दिए दिशा निर्देश।

बुधवार को मलसीसर में भाजपा मलसीसर मंडल की महत्वपूर्ण मिंटीग जिला  अध्यक्ष पवन मावंडिया की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । सर्वप्रथम भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित किया गया । बैठक को संबोधित करते हुए जिला  अध्यक्ष पवन मावंडिया ने कहा कि हमारे संगठन में मंडल कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण भूमिका है इसलिए  इसमें सक्रिय कार्यकर्ताओं का होना अनिवार्य है । उन्होंने मंडल सक्रियकरण के लिए कार्यकर्ताओं के सुझाव नोट किये व अग्रिम संगठनों की भी कार्यकारिणी शीघ्र गठित करने के निर्देश दिए ।


 इस  अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष जयसिंह माठ, जिला कार्यसमिति सदस्य भवानी सिंह शेखावत, मलसीसर मंडल अध्यक्ष सुधीर चौमाल, वरिष्ठ भाजपा नेत्री  उषा कौशिक, सुभाष डालमिया, आजाद सैन ,मोहनलाल वर्मा, रंजना शर्मा, उत्तम जैन टमकोर, नरेश सिंह निराधनू, हुकम सिंह ख्याली, प्रेम सिंह गौखरी, बनवारी लाल जांगिड़ जाबासर, चन्द्रभान जांगिड़ बाडेट, सम्पत सिंह निराधनू, सुरेश कुमार नायक,नरेन्द्र जांगिड़, मास्टर भंवर लाल मेघवाल, परमानन्द कुमावत, सुनील छापरवाल, लक्ष्मीकांत मिश्रा, महेंद्र बारवाल, भंवर सिंह, वीरेन्दर राणा, गौतम नायक, अजय कुमावत, राजकुमार चौहान, नवलकिशोर शर्मा, शंकर सिंह, मनोहर खींची सहित अनेक कार्यकर्ता  उपस्थित थे ।

हमारे पेज पर अपने निजी व व्यवसाय संबंधी विज्ञापन प्रकाशित करवाने के लिए संपर्क करे ।

संपर्क सूत्र:- +91-8955966609

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Ad Code