-->

Ticker

9/recent/ticker-posts

Ad Code

झुंझुनूं जिला प्रमुख हर्षिनी कुलहरि ने किया मलसीसर का दौरा ।

 मलसीसर से बड़ी अपडेट

झुंझुनूं जिला प्रमुख हर्षिनी कुलहरि ने किया मलसीसर का दौरा । 


 ग्राम पंचायत की तरफ से मलसीसर सीएचसी से लेकर झुंझुनूं बाईपास तक निर्माणाधीन कार्य में  बेवजह लेट-लतीफी पर जिला प्रमुख ने जताई नाराजगी । 

जिला प्रमुख हर्षिनी कुलहरि ने कहा कि किसी भी विकास कार्यों में राजनीतिक कारणों से अड़चनें पैदा नहीं की जानी चाहिए ।  उन्होंने कहा अगर किसी काम में कोई गड़बड़ हो तब भी  उसे शीघ्र दुरुस्त किया जा सकता है जबकि यहां साफ साफ दिखाई देता है कि नाला निर्माण में लेवल सही है । और अन्य कार्य शुरू ही नहीं होने दिया गया तो गड़बड़ कहां है । जिला प्रमुख ने  फोन कर तुरंत ही सीईओ को तीन दिन में  इस काम की जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए । उन्होंने कहा नाला खुदवाई से मुख्य सड़क मार्ग पर जमा मिट्टी से लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है । उन्होंने कहा इस काम को जानबूझकर लटकाया गया है जबकि  अब तक यह पूरा हो गया होता । 


गौरतलब है कि मलसीसर पंचायत की तरफ से  यहां सड़क चौड़ाई का काम, डीवाईडर व दोनों तरफ गंदे पानी निकासी के नाले का काम चल रहा था लेकिन  अलसीसर प्रधान घासीराम पूनियां ने मौखिक आदेश देकर इसे रुकवा दिया जबकि तत्कालीन बीडीओ ने कहा  था कि मुझे इसकी जानकारी नहीं है । 


जिला प्रमुख ने मलसीसर पंचायत में नरेगा अधिकारी से विभिन्न कामों की प्रगति रिपोर्ट जानी व कहा बजट की कोई कमी नहीं होगी  आप जिला परिषद् में  और भी प्रस्ताव बनाकर भेजें । इस मौके पर बीडीओ महेशचंद, एईएन राजेन्द्र कुमार, सरपंच ताराचंद जांगिड़, ग्राम विकास अधिकारी जगदीश प्रसाद आदि मौजूद थे ।

हमारे पेज पर अपने निजी व व्यवसाय संबंधी विज्ञापन प्रकाशित करवाने के लिए संपर्क करे ।

संपर्क सूत्र:- +91-8955966609

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Ad Code