सांखू में युवक की जोहड़ में डूबने से हुई मौत।
राजगढ़ सादुलपुर के तहसील के गांव सांखू के एक युवक की 18 जुलाई की शाम को जोहड़ में डूब जाने से दर्दनाक मौत हो गई। मृतक सांखू गांव का हैं रहने वाला, करीब 20 वर्षीय असलम पुत्र जाफर लुहार है।प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक व उसके चार पांच अन्य साथी दोपहर बाद घुमने, पिकनिक मनाने के लिए सांखू से मालाना बास जाने वाले मार्ग पर स्थित पक्के जोहड़े पर गए थे।
वहां पर असलम ने एक टायर की ट्यूब के सहारे नहाने व तैरने का प्रयास किया मगर वह ट्यूब फट गई अथवा पलट गई। इस स्थिति में असलम डूबने लगा एवं दुर्भाग्य की बात यह रही कि उसके साथ गए किसी भी युवक को तैरना नहीं आता था। इस कारण बचाव के प्रयास नहीं किए जा सके। वारदात की सूचना मृतक के साथियों ने गांव में दी। बाद में पुलिस ने मौके पर जाकर शव को निकलवाया। मृतक युवक के शव को पानी से भरे हुए जोहड़ से सांखू के सरदारा राम जाखड़ तथा सलाराम भांभी ने निकाला है।
पुलिस ने बताया कि बहुत दु:खद वाकया हुआ है व आवश्यकता इस बात की है कि बारिश के इस मौसम में जलाशय आदि के पास जाते समय सभी सजगता बरतें। अभिभावक भी इस बात का ध्यान रखें तथा विशेष रुप से जिनको तैरना नहीं आता उनको तो पानी से भरे जोहड़, जलाशय आदि से दूर रहना चाहिए। क्युकी जोहड़ में आमतौर से नीचे कीचड़ होता हैं जो सामन्यतः डूबने के कारण व्यक्ति उस मे फस जाता है और मर जाता हैं।
हमारे पेज पर अपने निजी व व्यवसाय संबंधी विज्ञापन प्रकाशित करवाने के लिए संपर्क करे ।
संपर्क सूत्र:- +91-8955966609
0 टिप्पणियाँ
अपनी राय यहाँ दर्ज करें।